डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की स्थिति आर्थिक तौर पर कितनी विकट है ये सभी जानते हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने मुल्क को भारत से बेहतर बताते रहते हैं. अब उन्होंने यह तक कह दिया है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की रफ्तार भारत से अच्छी है और उनका मुल्क तरक्की का आसमान छू रहा है. 

पाकिस्तान को बताया भारत से बेहतर 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बयानबाजी हमेशा ही चर्चा का विषय रहती है. ऐसे में एक सेमिनार के दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को पाकिस्तान के मुकाबले धीमी बता दिया है. उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान में जनसंख्या घनत्व एक समान ही है. दोनों देशों में प्राकृतिक समानताएं भी एक समान ही हैं, लेकिन आप देखिए कि उन्होंने जो नीतिगत फैसले लिए हैं, उससे भारत का क्या अंजाम हो रहा है.” 

भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार की तुलना पाकिस्तान से करते हुए उन्होंने कहा, “भारत से तुलना करके देखिए कि हम उनके कितना आगे निकल चुके हैं. आज उनकी (भारत) विकास दर माइनस 7 प्रतिशत है लेकिन हमारी (पाकिस्तान) का विकास दर 4 प्रतिशत है, जबकि हमारे हालात और उनके हालात में काफी अंतर है.”

कोविड से किया सही मुकाबला 

इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान में कोविड की स्थिति को अच्छे से कंट्रोल किया गया है जबकि भारत पिछड़ गया. उन्होंने कहा, “जब कोविड महामारी आई तो भारत की आर्थिक स्थिति हमारे मुकाबले काफी बेहतर थी लेकिन हमने अपने फैसलों की बदौलत ना सिर्फ अपनी जनता की जिंदगी बचाई बल्कि उनके मुकाबले हमने अच्छी विकास दर हासिल की है. पाकिस्तान के लिए मुश्किल वक्त अब खत्म हो चुका है.”

गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम के इन बयानों को बड़बोलापन करार दिया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था 10 गुना से भी ज्यादा बड़ी है. इतना ही नहीं कोविड के दौरान पाकिस्तान की खस्ताहाल माली हालत सभी ने देखी है. वहीं पाकिस्तान को वैक्सीन के लिए अभी तक संघर्ष करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान पर अरबों डॉलर्स का वैश्विक कर्ज भी है. 

Url Title
imran khan silly statement pak gdp is better than india
Short Title
इमरान बोले- पाक ने कोविड को सही तरह से किया कंट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan economy problem imran khan awake at night
Caption

Pakistan Prime Minister Imran Khan (File Photo)

Date updated
Date published