Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन दिन बाद 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का आगाज होने जा रहा है. महाकुंभ के आगाज के कारण 13 जनवरी और मकर संक्रांति स्नान के कारण 14 जनवरी का दिन श्रद्धालुओं के लिए बेहद अहम है, लेकिन ऐसे में मौसम की बदलती करवट ने चिंता की लकीरें खींच रखी हैं. उत्तर प्रदेश-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय शीतलहर चल रही है. कंबल से बाहर निकलते ही बर्फ में बदल जाने का डर लग रहा है. 

ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक ऐसा अलर्ट जारी किया है, जिसके बारे में जानकर ही आप ठिठुर जाएंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार से मौसम बदल जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में 10 से 12 जनवरी के बीच आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिरने के पूरे आसार हैं. ऐसा हुआ तो महाकुंभ के स्नान के दौरान गलन वाली ठंड श्रद्धालुओं को और ज्यादा तड़पा सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा नए सिरे से एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ नए सिरे से एक्टिव हो रहा है. इसके चलते आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिलेगी. 10 और 11 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में, जबकि 11 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश होगी. 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान व बारिश होगी. इन राज्यों में कई इलाकों में ओले भी गिरने के आसार हैं. 

तीन दिन ऊपर-नीचे होता दिखाई देगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में चली भयंकर शीतलहर के कारण पारा उतार-चढ़ाव लेता दिखाई देगा. अगले तीन दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी, लेकिन 13 जनवरी से यह फिर से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाएगा. मध्य भारत में भी न्यूनतम तापमान ऊपर की तरफ बढ़कर दो दिन बाद फिर से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे आएगा. रात में पाला भी पड़ रहा है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में 10 से 15 जनवरी तक सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IMD Weather Update Uttar Pradesh Cold Alert Uttar Pradesh Rain Prayagraj mahakumbh 2025 weather forecast barish kab hogi read UP weather News
Short Title
तीन दिन बाद है Mahakumbh 2025 का आगाज, ठंड-बारिश पर आई ऐसी खबर, पढ़कर ही ठिठुर ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rain Alert
Date updated
Date published
Home Title

तीन दिन बाद है महाकुंभ का आगाज, ठंड-बारिश की चेतावनी से ही ठिठुर जाएंगे

Word Count
401
Author Type
Author