डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में रविवार शाम हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
IMD के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
IMD ने सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग ने कहा कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में रविवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शाम सात बजे राष्ट्रीय राजधानी का AQI 460 था. हरियाणा के फरीदाबाद का AQI 455 और गुरुग्राम में 378 रहा जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में AQI 438, गाजियाबाद में 430 और ग्रेटर नोएडा में 428 दर्ज किया गया.
- Log in to post comments