डीएनए हिंदी: सोमवार को हुई बारिश के बाद राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बुधवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में हफ्तेभर तक लू चलने की संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से छह डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है, इस दौरान तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

पढ़ें- क्या हीटवेव के लिए जिम्मेदार है जलवायु परिवर्तन, कैसे थम सकता है पर्यावरण संकट?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 10 बजे 175 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शहरवासियों को मंगलवार को 134 दिनों बाद सबसे स्वच्छ हवा में सांस लेने को मिली, क्योंकि AQI 89 दर्ज किया गया था.

पढ़ें- Heatwave: इन जगहों पर भीषण गर्मी और लू से 'लॉकडाउन' जैसी स्थिति, कई जिलों में रेड अलर्ट

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IMD Weather Forecast for Delhi NCR Ghaziabad Noida Fariadabad Gurugram
Short Title
IMD Weather Forecast: गुड न्यूज! अगले तीन चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
Caption

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Date updated
Date published
Home Title

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज! अगले तीन चार दिन ऐसा रहेगा मौसम