डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह आंधी और बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली,यूपी सहित कई राज्यों में अभी मौसम खुशनुमा बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग गरज (50-60 किमी प्रति घंटे) की गतिविधि की संभावना जताई है.
IMD ने जताया यह अनुमान
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज और कल ओलावृष्टि की संभावना है.
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
- अगले 2 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, श्चिम बंगाल और ओडिशा में अलग-अलग गरज के साथ छिटपुट / मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
- ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में 24 मई को बारिश की संभावना है.
- दिल्ली एनसीआर में अगले चार-पांच दिनों तक आंधी आने के आसार हैं.
पढ़ें- Delhi-NCR Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में आंधी के बाद बारिश, कई जगह टूटे पेड़, सड़कें ब्लॉक, देखें तस्वीरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IMD Alert: इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, यहां गिर सकते हैं ओले