डीएनए हिंदी: Rain Forecast- उत्तर भारत में दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सोमवार को बारिश की बूंदों ने सभी को भिगोया. देश की राजधानी में जगह-जगह जलभराव से लेकर ट्रैफिक जाम तक की खबरें सामने आई, लेकिन बारिश अगले तीन दिन और ज्यादा कहर बरपाने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले तीन दिन के लिए मौसम का ऑरेंज अलर्ट (Weather Orange Alert) जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि तीन दिन पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के ताजा असर के चलते बारिश, आंधी-तूफान और ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इस चेतावनी के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा संचालित करने वाली केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति ने भी श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी किया है. समिति ने श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले वेदर रिपोर्ट जान लेने की सलाह दी है.
क्या कहा है मौसम विभाग ने
ANI के मुताबिक, IMD के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन दिन तक लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी. इसके लिए तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी अगले तीन दिन बारिश का असर दिखाई देगा. IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिन उत्तर भारत में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले तूफान आ सकते हैं. खासतौर पर पूरे देश में 2 मई यानी मंगलवार को तूफानी हवाओं का जोर रहेगा. इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण पूर्वी भारत में गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
#WATCH | Due to Western disturbances a three-day orange alert for rainfall has been issued for almost the entirety of North India. Rainfall in Delhi too will continue for the next three days: Dr Naresh Kumar, IMD's Senior Scientist pic.twitter.com/zZHx9Llsr4
— ANI (@ANI) May 1, 2023
उत्तराखंड में 2 और 3 मई को तूफान के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ों पर अगले तीन दिन तक भारी बर्फबारी के आसार हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में, जहां चार धाम यात्रा के कारण सबसे ज्यादा टूरिस्ट पहुंच रहे हैं, वहां 2 मई और 3 मई को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाले तूफान आने के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान में 4 मई को धूलभरी आंधी आने की संभावना बन रही है.
केदारनाथ में लगातार हो रही है बर्फबारी
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में 18 अप्रैल से शुरू हुई बर्फबारी अब भी लगातार हो रही है. इसके चलते यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण श्रद्धालुओं को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. कृपया अपनी यात्रा मौसम पूर्वानुमान देखने के बाद ही शुरू करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली से श्रीनगर तक आंधी-बारिश और बर्फबारी, पढ़िए क्या कह रही अगले तीन दिन की IMD की Weather Report