डीएनए हिंदी: अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ है और सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी है. पूरे उत्तर भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन राजस्थान में तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्से एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में हैं, जहां अधिकांश जगह दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.
रविवार को बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार दिन में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 41.9, टोंक में 41.8 डिग्री, गंगानगर में 41.7 डिग्री, जैसलमेर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 41.4 डिग्री, चुरू में 41.0 डिग्री, सवाई माधोपुर व जालोर में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें- क्या राष्ट्रपति बनना चाहती हैं BSP प्रमुख? Mayawati ने कही यह बात
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में लू चल रही है जो अभी कई दिन जारी रहेगी. इसके अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं गर्म हवाएं (हीटवेव) चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी किया गया है.
पढ़ें- क्या BJP के साथ आने को तैयार थी NC? Omar Abdullah के पुराने करीबी ने किया बड़ा खुलासा
- Log in to post comments

Image Credit- PTI