डीएनए हिंदी: IMD ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने से आगामी 48 घंटों के दौरान जयपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, और अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होगी.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांरा, धौलपुर, दौसा करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधुपर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इन सभी जिलों में आगामी 24 घंटों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के चलने की भी संभावना है.

पढ़ें- बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए काशी और मथुरा की जरूरत क्यों है?

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में ओलावृष्टि हो सकती है. उन्होंने बताया कि आगामी 24 मई को भी पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में आंधी-बारिश के रूप में रहेगा. हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के केवल उत्तरी भागों में ही इसका असर रहेगा. उन्होंने बताया कि 25-26 मई से राज्य में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने की संभावना है.

पढ़ें- PM Modi Japan Visit: जापान रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, QUAD समिट में लेंगे हिस्सा

आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी के साथ हुई बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

पढ़ें- Video: जब शेर के बाल खींचने लगा शख्स, जंगल के राजा ने पिंजरे के अंदर से ही चबा ली उंगली

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार धौलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर-श्रीगंगानगर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 44.1 डिग्री, अलवर में 43.8 डिग्री, बांरा-करौली 43.5-43.5 डिग्री, कोटा-बूंदी में 43-43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर स्थानों पर शनिवार रात का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IMD Alert Storm Rain Predicted in next 48 hours in Jaipur Alwar Bharatpur Bundi Churu Sriganganagar
Short Title
IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rain Forecast
Caption

Rain Forecast

Date updated
Date published
Home Title

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना