डीएनए हिंदीः देश के आईआईटी (IIT) संस्थानों ने दुनियाभर की टॉप यूनिवर्सिटी में जगह बना ली है. विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी और टेक इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत के शैक्षणिक संस्थान टॉप लिस्ट में शुमार हुए हैं. आईआईएससी (IISC) बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, मद्रास और बॉम्बे दुनिया के 100 टॉप इंस्टीट्यूट्स में शामिल हो गए हैं. क्यूएस की रैकिंग लिस्ट के शीर्ष 100 में भारत के 4 नए संस्थान की रैंकिंग बढ़ी जबकि शीर्ष 100 से 2 प्रोग्राम बाहर हो गए हैं.
BHU टॉप कॉलेज की लिस्ट में शामिल
दरअसल वर्ल्ड रैंकिंग में कुल 35 प्रोग्राम को जगह दी गई है. वहीं बीते सालों के मुकाबले 10 नए प्रोग्राम और बढ़े हैं. सबसे खास बात ये है कि इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस की कैटेगरी में भारत का बीएचयू (BHU) 7 सब्जेक्ट की स्टडी और रिसर्च में विश्व के टॉप कॉलेज की श्रेणी में शामिल हो गया है. क्यूएस के मुताबिक, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग- 2022 में बीते कई सालों के मुकाबले भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुई है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बॉर्डर फिर होंगे सील? Rakesh Tikait ने आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात
किसे मिली कौन सी रैंकिंग
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत साल 2035 तक हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स का ग्रॉस नॉमिनेशन रेश्यो 50 फीसदी तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है. यही वजह है कि इस साल 51 सब्जेक्ट की रैंकिंग में सुधार हुआ है. इसमें आईआईटी मद्रास को 30वीं रैंक मिली है. आईआईएससी बेंगलुरु मैकेनिकल इंजीनियरिंग रैकिंग 113 से ऊपर होकर 98 पर आ पहुंची है. वहीं आईआईटी दिल्ली केमिकल इंजीनियरिंग को 92वीं रैंकिंग मिली है हालांकि अभी तक ये 101 से लेकर 150 के बीच रुकी हुई थी. आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग की बात करें तो 51 से 100 की रैंकिंग में जगह मिली है. इससे पहले 101 से 150 के बीच था. वहीं आईआईटी बॉम्बे मैटीरियल साइंस प्रोग्राम, दुनिया में 99वें रैंक पर है जबकि पहले 101-150 के बीच था. आईआईएससी बेंगलुरु का फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी बेहतर होकर 91वें स्थान पर आ गया है.
यह भी पढ़ेंः चार लाख से अधिक Aadhaar Card में एक जैसी बायोमेट्रिक जानकारियां, CAG ने पूछा- कैसे हुई इतनी बड़ी भूल?
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट 2022 में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंसेज ऑफ डेंटेंस्ट्री में पहली बार भारत की सबसे ज्यादा रैंकिंग के साथ 18वें स्थान पर है. वहीं 26वें रैंक के साथ धनबाद का इंडियन स्कूल ऑफ माइंस दूसरे स्थान पर है. रैकिंग लिस्ट में बिजनेस एंड मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरु को वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 शीर्ष में जगह मिली है.
वहीं आईआईटी दिल्ली की बात करें तो इसने 14 विषयों को टेबल किया था जिसमे 4 प्रोग्राम को टॉप 100 में जगह मिली है.
इनपुट - दीक्षा पांडेय
- Log in to post comments
दुनिया की टॉप-100 यूनिवर्सिटी में शामिल हुए IIT दिल्ली और BHU समेत ये इंस्टीट्यूट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट