डीएनए हिंदी: IIM संबलपुर में पढ़ने वाली जयपुर की छात्रा अवनि मल्होत्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. आईआईएम संबलपुर के प्लेसमेंट सीजन में अवनी को माइक्रोसॉफ्ट ने 64.61 लाख के पैकेज के साथ हाईएस्ट पैकेज से जॉब ऑफर दिया गया है. इतना ही नहीं, IIM संबलपुर ने इतिहास रचते हुए अपने MBA (2021-2023) बैच को 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि अवनी मल्होत्रा ने अपने कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू के 5-6 राउंड को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. उन्हें उनके मैनेजमेंट टैलेंट और इंफोसिस के साथ तीन साल तक काम करने के अनुभव के आधार पर नौकरी दी गई है.
कोविड वैक्सीन को भी धोखा दे रहा नया Omicron, केजरीवाल ने दी चेतावनी, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात
सफलता पर क्या बोलीं अवनि मल्होत्रा
अवनि मल्होत्रा ने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक भी पास किया है और इससे उसे माइक्रोसॉफ्ट टीम को प्रभावित करने में मदद मिली. अवनि मल्होत्रा ने कहा कि मैं वास्तव में आईआईएम संबलपुर और उन फैकल्टी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस कठिन यात्रा के दौरान प्रशिक्षित किया. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगी. एक शिक्षक होने के नाते मेरी मां ने हमेशा परफेक्शन की आदतों को मुझमें डेवलेप करने में मदद की.
100 प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
IIM संबलपुर के प्लेसमेंट की बात करें तो MBA (2021-2023) बैच के लिए वार्षिक 64.61 लाख भारत में और वार्षिक 64.15 लाख अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम पैकेज के साथ 100% अंतिम प्लेसमेंट हासिल किए हैं.
मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, क्या अब लोकसभा सदस्यता हो जाएगी बहाल?
बैच के टॉप 10 छात्रों के लिए औसतन वेतन 31.69 लाख रुपये प्रति वर्ष है और प्रमुख रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, वेदांता, तोलाराम, अमूल, अडानी, ईवाई, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और अमेज़ॅन इत्यादि शामिल हैं. इन सभी के चलते संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IIM संबलपुर की छात्रा ने बनाया प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड, इतने लाख के पैकेज में माइक्रोसॉफ्ट ने दी जॉब