डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 500 रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या की खबर मिलते ही शुक्रवार की सुबह घटनास्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. छोटे भाई रिंकू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त दोनों भाई एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और छोटा भाई पैसे की मांग करता रहा, जबकि बड़े ने उसे उधार देने से इनकार कर दिया. गुस्से में रिंकू ने अपने भाई का रस्सी से गला घोंट दिया.
Rajasthan Police को डकैत जगन गुर्जर की तलाश, शुरू किया बड़ा ऑपरेशन, ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल
दोनों भाई मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठाणी के रहने वाले थे. वे मजदूर के रूप में काम करते थे. गुरुवार की देर शाम बड़े भाई मोनू अपने छोटे भाई रिंकू के साथ घर के पास शराब पीने लगा. उनके साथ पड़ोस के दो अन्य युवक भी थे. चश्मदीदों ने बताया कि रिंकू ने मोनू से कहा, आज बारिश हो रही है और मुझे शराब पीनी है. जब तक मैं पूरी तरह से नशे से चूर नहीं हो जाता तब तक मैं पीता रहूंगा. मोनू ने मना कर दिया. उसने उसे सोने के लिए कहा.
Asaduddin Owaisi को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, हमले के बाद केंद्र ने बढ़ाई सुरक्षा
इसके बाद विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी. इसके बाद रिंकू ने मोनू की हत्या कर दी. मोनू की शादी को सात साल हो चुके थे लेकिन शराब पीने की आदत के कारण उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. वह फिलहाल अपने मायके में रह रही है. पुलिस आगे के सुराग के लिए घटना की जांच कर रही है.
- Log in to post comments
500 रुपये नहीं दिए तो छोटे भाई ने बड़े भाई का गला घोंटकर मार डाला