डीएनए हिंदी: एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना मामले चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं विशेषज्ञों की तरफ से राहत भरी खबर आई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अतिरिक्त महानिदेशक समीरन पांडा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में मौजूदा तेजी को महामारी की चौथी लहर नहीं कहा जा सकता है.
IANS से हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में पूरा देश कोरोना की चौथी लहर की चपेट में है, ये कहना सही नहीं होगा. फिलहाल यह देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों का ही मसला है.
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: योगी सरकार ने किए 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, ये रही पूरी लिस्ट
पांडा के मुताबिक कोरोना के जो भी मामले सामने आ रहे हैं उनसे अस्पतालों में ना तो मरीज बढ़ रहे हैं और ना ही कोई नया वेरिएंट सामने आया है ऐसे में इसे कोरोना की चौथी लहर नहीं कहा जा सकता.जब भी जिला या क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे मामले बढ़ते हैं तो इसे ब्लिप कहा जाता है. ब्लिप का मतलब है एक अस्थायी समस्या. कई बार जांच कम होने पर भी संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज हो जाती है.
ये भी पढ़ें- बढ़ते Covid मामलों की वजह से Noida में लगाई गई धारा-144, अब 31 मई तक जारी रहेंगी ये पाबंदियां
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid 4th wave: भारत में नहीं है चौथी लहर का खतरा, ICMR के इस विशेषज्ञ ने बताई वजह