Tina Dabi News: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित IAS अफसरों में से एक टीना डाबी बुधवार को रौद्र रूप में दिखाई दीं. टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर में आपत्तिजनक काम की शिकायत मिलने पर बुधवार को खुद पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर छापा मार दिया. बाड़मेर जिलाधिकारी टीना डाबी को इस छापे में स्पा सेंटर के अंदर 5 युवतियां और 2 युवक मिले, जो मसाज के नाम पर आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे. टीना डाबी के आदेश पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बाड़मेर के सदर थाना इलाके में चल रहे इस स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.
छत के रास्ते घुसना पड़ा पुलिस को अंदर
टीना डाबी बुधवार को सदर थाना इलाके में सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंची थीं. इस दौरान एक स्पा सेंटर के दरवाजे अंदर से बंद देखकर उन्होंने पूछताछ की. इस पर आसपास के लोगों ने स्पा सेंटर में गलत काम होने की शिकायत की. शिकायत सुनकर टीना डाबी ने स्पा सेंटर के दरवाजे खुलवाने के आदेश दिए. दरवाजे नहीं खुलने पर कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते अंदर घुसे. स्पा सेंटर में कई कमरे बने हुए थे, जिनमें 5 लड़कियां और 2 युवक आपत्तिजनक काम कर रहे थे. टीना डाबी के आदेश पर इन सभी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
लेबर लाइसेंस की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बाड़मेर शहर में लेबर लाइसेंस की आड़ में स्पा सेंटर खोलकर वेश्यावृति का धंधा चलाया जा रहा है. इसके लिए पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल की लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. इसे लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखकर टीना डाबी ने दरवाजे बंद होने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
पुलिस पर लग रहे हैं शह देने के आरोप
जिला प्रशासन को मिली शिकायतों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराए जाने के आरोपों में पुलिस भी फंसी है. शिकायत करने वालों का कहना है कि कई बार स्थानीय पुलिस थानों में स्पा सेंटरों को लेकर शिकायत की जा चुकी है. कई मामलों मे पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है. लेकिन आमतौर पर पुलिस शिकायतों पर एक्शन नहीं लेती है. पुलिस पर ऐसे स्पा सेंटरों से वसूली करने के आरोप भी लगाए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्पा सेंटर में चल रही थी मसाज, अचानक IAS टीना डाबी ने मार दी रेड, फिर हुआ ऐसा