IAS Tina Dabi Promoted: सुर्खियों में रहने वालीं IAS अफसर टीना डाबी और उनकी छोटी बहन IAS रिया डाबी (IAS Ria Dabi) एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों बहनों को राजस्थान सरकार ने नए साल के मौके पर प्रमोशन दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने डाबी बहनों समेत 27 IAS, 45 IPS और 29 IFS अफसरों को नए साल की पूर्व संध्या पर प्रमोशन दिया है. हालांकि इनमें से किसी का भी पद नहीं बदला गया है. फिलहाल इन सभी को ग्रेड में ही प्रमोशन मिलेगा, लेकिन नियुक्ति पुराने पद पर ही बनी रहेगी. बता दें कि डाबी बहनें सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रोल मॉडल के तौर पर पॉपुलर रहती हैं और सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. UPSC 2025 बैच की ऑल इंडिया टॉपर यानी नंबर-1 रैंक होल्डर टीना डाबी अपनी इंटेलिजेंस और डेडीकेशन के लिए बेहद पसंद की जाती हैं, जबकि UPSC 2021 बैच की ऑल इंडिया 15वीं रैंक वाली उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी अपने कामकाज से सभी को प्रभावित किया है.

क्या प्रमोशन मिला है डाबी सिस्टर्स को
फिलहाल बाड़मेर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोशन मिला है, जबकि उनकी बहन रिया डाबी को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोट किया गया है. टीना डाबी के पति IAS प्रदीग गवांडे फिलहाल जालौर के जिलाधिकारी हैं. 

ये प्रमोशन भी हैं खास
राजस्थान सरकार ने जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया है, उनमें मौजूदा PWD के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता और PHED के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भास्कर ए. सावंत को राज्य सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन दिया है. उन्हें अबोव सुपर टाइम स्केल से चीफ सेक्रेटरी पे स्केल में प्रमोट किया गया है.

सीएम के संयुक्त सचिव भी पत्नी समेत प्रमोट
मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया है, जिससे वे अब स्पेशल सेक्रेटरी की पोस्ट संभालने के योग्य हो गए हैं. सिहाग की पत्नी रुक्मिणी रियाद भी प्रमोट की गई हैं. दोनों यूपीएससी 2012 बैच के अधिकारी हैं. रुक्मिणी को भी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया है. साथ ही IAS जसमीत सिंह संधू और उनकी पत्नी IAS अर्तिका शुक्ला को भी एक साथ प्रमोशन मिला है. दोनों को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोट किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IAS tina dabi sister ias ria dabi granted promotions as bhajanlal govt promoted 27 ias and 45 ips officers on new year 2025 in rajasthan
Short Title
IAS Tina Dabi को सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, छोटी बहन IAS Ria Dabi को भी राजस्थान स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS Tina Dabi and IAS Ria Dabi
Date updated
Date published
Home Title

IAS Tina Dabi को सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, छोटी बहन IAS Ria Dabi को भी राजस्थान सरकार ने दी गुड न्यूज

Word Count
429
Author Type
Author