IAS Tina Dabi News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक संगीत महोत्सव को लेकर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और दबंग IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के बीच ठन गई है. विधायक भाटी ने सुरक्षा चेतावनियों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर रोहिड़ी संगीत महोत्सव के आयोजन की तैयारी कर रखी थी. यह आयोजन 12 जनवरी को होना था, लेकिन शुक्रवार को बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने इस आयोजन पर रोक लगा दी है. उन्होंने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर इस आयोजन से देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इस पर रोक लगाने का लिखित आदेश जारी कर दिया है. इसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

प्रतिबंधित क्षेत्र में कराया जा रहा आयोजन
शिव सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रोहिड़ी गांव में 12 जनवरी को संगीत महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी. इसके लिए विधायक और उनके कार्यकर्ता कई दिन से तैयारी में जुटे हुए थे. उन्होंने जगह-जगह पोस्टर भी लगवाए थे, लेकिन स्थानीय निवासी ही इस आयोजन के खिलाफ थे. दरअसल रोहिड़ी गांव भारत-पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से महज 5 किलोमीटर पहले स्थित है. भारत सरकार की अधिसूचना के तहत इस इलाके में कोई भी आयोजन कराना प्रतिबंधित है. इस इलाके में बाहरी लोगों के बिना इजाजत आवागमन पर भी सख्त पाबंदी है. इसके बावजूद यहां आयोजन की तैयारी की जा रही थी.

खुफिया रिपोर्ट्स में बताया गया था आयोजन से खतरा
संगीत महोत्सव के आयोजन को लेकर बीएसएफ, इंटेलिजेंस और सीआईडी ने भी खुफिया रिपोर्ट जिला प्रशासन के साथ शेयर की थी, जिनमें इस आयोजन से सुरक्षा के लिए खतरा होने की संभावना जताई गई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस सांस्कृतिक आयोजन में बाहरी लोगों के शामिल होने से क्षेत्रीय लोगों को असुविधा होने और इलाके में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने की भी आशंका है. खुफिया एजेंसियों की इसी अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगाई है.

क्या लिखा है टीना डाबी ने रोक लगाने वाले आदेश में
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आयोजन स्थल के प्रतिबंधित क्षेत्र में आने का हवाला कार्यक्रम पर रोक लगाने वाले आदेश में दिया है. उन्होंने लिखा है कि आयोजन में जो बाहरी व्यक्ति आ रहे हैं, उनका सत्यापन नहीं कराया गया है. उनकी सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश नियंत्रित है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए यह अनुमति निरस्त की गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ias tina dabi dm barmer bans rohiri music festival by MLA ravindra singh bhati LOC with pakistan read rajasthan news
Short Title
पाक सीमा पर महोत्सव करा रहे थे MLA, रोक लगाकर IAS Tina Dabi बोलीं- सुरक्षा से सम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tina Dabi vs Ravindra Singh Bhati
Date updated
Date published
Home Title

पाक सीमा पर विधायक के महोत्सव पर लगा दी रोक, IAS टीना डाबी बोलीं- सुरक्षा से समझौता नहीं

Word Count
451
Author Type
Author