Air Chief Marshal Amar Preet Singh Viral Video: भारतीय सेना के अफसर और जवान सीमा पर दुश्मन को जवाब देने में जितने माहिर होते हैं, उतने ही हाजिरजवाब वे माइक संभालने पर भी होते हैं. इसका नजारा आर्मी वेटरंस डे (Army Vetrans Day) पर उस समय देखने को मिला, जब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Chief Marshal Amar Preet Singh) जवानों को संबोधित करने समय आए. चीफ ऑफ एयर स्टाफ (Chief of Air Staff) ने इस दौरान जहां जवानों का जोश बढ़ाया, वहीं हल्के-फुल्के अंदाज में अपने कमेंट्स से बीच-बीच में उन्हें मुस्कुराने के लिए भी मजबूर कर दिया. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर हर कोई हंसने के लिए मजबूर हो गया. उन्होंने कहा,'महिलाओं को छोड़कर सब मेरे सीनियर हैं, क्योंकि लेडीज तो कभी ओल्ड नहीं होतीं.' CAS की स्पीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे.
क्या कहा है वायरल वीडियो में CAS ने
CAS अमर प्रीत सिंह जब आर्मी वेटरंस डे के मौके पर स्पीच दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने हेल्थ सिस्टम की बात की. उन्होंने कहा, 'हम आप सबके लिए जो हेल्थ सिस्टम डेवलप कर रहे हैं, वो बेस्ट होगा. जैसा मैंने बोला हम सब ओल्ड हो रहे हैं...' इतना कहने के बाद एयर चीफ मार्शल एक पल के लिए खामोश हो गए. उन्होंने इसके बाद मुस्कुराते हुए कहा,'ओल्ड एज की ओर बढ़ने की बात सबके लिए नहीं हैं. सामने तमाम महिलाएं बैठी हैं. यहां महिलाओं को छोड़कर सब मुझसे सीनियर हैं. महिलाओं की उम्र नहीं बढ़ती. लेडीज तो कभी ओल्ड नहीं होतीं.' एयर चीफ मार्शल की ये बात सुनते ही सामने बैठे सभी वेटरंस ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गए.
What a fabulous speech by Chief of Air Staff @IAF_MCC while addressing the 9th Armed Forces #VeteransDay2025 Celebrations in Delhi.
— ravinder bhandari 🇮🇳 (@payyaboy) January 16, 2025
Inspiring and instills Confidence @adgpi @indiannavy @Chopsyturvey @TinyDhillon @kakar_harsha @Vedmalik1 @arunp2810 @major_pawan @ajitkdubey @ANI… pic.twitter.com/L3ULBOKR8a
आर्मी-नेवी को बताया हिंदी-इंग्लिश, कहा- दोनों मिलकर चलेंगे
एयर चीफ मार्शल ने अपनी स्पीच से पहले भारतीय सेना (Indian Army) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) के संबोधनों का जिक्र करते हुए शुरुआत की. उन्होंने कहा,'हम आपके विजन, समर्पण, मेहनत और कुर्बानियों से इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि हम यहां आपके सामने खड़े हैं. हिंदी में संबोधन वाली आर्मी और इंग्लिश वाली नेवी, यहां हम दोनों (हिंदी-इंग्लिश) को मिलाकर चलेंगे. जब भी आर्मी-नेवी को जरूरत होगी तो हम उनके पास तैयार मिलेंगे.' उन्होंने कहा,'देश को सेना पर नाज है. एयरफोर्स नहीं तीनों सेनाओं की तरफ से आश्वस्त कर सकता हूं कि हम कभी आपको (आर्मी वेटरंस को) झुकने नहीं देंगे. हमने किसे आगे बढ़ाया, किसे मार्क्स दिए, ये क्या कर रहे हैं? इसे लेकर आपको कभी शर्मिंदगी नहीं महसूस होने देंगे.'
'स्पर्श' का जिक्र रेलवे की मिसाल देकर किया
एयर चीफ मार्शल ने भारतीय डिफेंस के 'स्पर्श' सिस्टम का जिक्र रेलवे की मिसाल देकर किया. उन्होंने आर्मी वेटरंस से कहा,'आर्मी हेडक्वार्टर हो, नेवी हेडक्वार्टर हो या एयरफोर्स हर जगह जो भी लीड बैठे हैं, सब आपके द्वारा चुने हुए हैं. अगर आप किसी बात से हमारे एक्शन से नाराज होते हैं, क्षुब्ध होते हैं तो प्लीज सीधे आगे आएं, सीधे हमारे पास आएं अपनी बात कहें. हम चुटकियों में 'स्पर्श' से हर समस्या का समाधान करेंगे. मोबाइल एप से हर काम होने की दिशा में हम काम कर रहे हैं. इसमें कुछ समय लग रहा है. कुछ चुनौतियां हैं. इसमें हमारी कोई कमी हो सकती है, लेकिन यकीन मानिए सही दिशा में काम चल रहा है. इसे मैं आपको रेलवे का उदाहरण देकर समझाता हूं. जब भारतीय रेलवे का कंप्यूटरीकरण करते समय रेलवे कर्मचारियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जा रही थी. महीनों का वक्त लग गया था.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'ओल्ड नहीं होती लेडीज' IAF के चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने कह दी ऐसी बात, हंसने लगे लोग, देखें Viral Video