Shocking News: तेलंगाना के हैदराबाद इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हैदराबाद के आसिफ नगर इलाके में साढ़े चार साल के नन्हे बच्चे की लिफ्ट के दरवाजे में फंस जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, यह घटना चार मंजिला बिल्डिंग में हुई है, जिसमें एक प्राइवेट पुरुष पीजी हॉस्टल संचालित हो रहा है. मृत बच्चा बिल्डिंग के वॉचमैन का बेटा है, जो यहां चार महीने से काम कर रहा है. हैदराबाद में लिफ्ट के दरवाजे में फंसने के कारण एक महीने के अंदर किसी बच्चे की मौत की यह दूसरी घटना है, जिससे लिफ्ट के संचालन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. 

खेलने के दौरान लिफ्ट का बटन दबने से हुआ हादसा
PTI की रिपोर्ट में आसिफ नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के हवाले से हादसे का ब्योरा दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वॉचमैन का साढ़े चार साल का बेटा बुधवार रात को पीजी हॉस्टल की लिफ्ट के पास खेल रहा था. इसी दौरान अचानक वह लिफ्ट के अंदर चला गया और उसका बटन पर हाथ लगने से लिफ्ट चालू हो गई. लिफ्ट के अचानक ऊपर आने के कारण बच्चा पहले फ्लोर और लिफ्ट गेट के बीच में फंसकर कुचला गया. 

लोगों ने की बचाने की कोशिश
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चे को उसकी मां ने लिफ्ट के गेट में फंसा देखा और मदद के लिए चिल्लाई. आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे. उन्होंने तेजी से बच्चे को बाहर खींचा और उसे तत्काल नजदीक के हॉस्पिटल ले गए. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

नेपाल के रहने वाला है वॉचमैन और उसका परिवार
मृत बच्चा अपने माता-पिता के साथ पीजी हॉस्टल में करीब चार महीने से रह रहा था. हॉस्टल के वॉचमैन के तौर पर काम कर रहा बच्चे का पिता और उसकी मां, दोनों नेपाल के नागरिक हैं. बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में यह देखा जाएगा कि हादसे के पीचे किसी तरह की लापरवाही या लिफ्ट में कोई तकनीकी समस्या तो नहीं थी. फिलहाल पुलिस अधिकारी इससे ज्यादा कुछ नहीं बता रहे हैं.

एक महीने के अंदर हैदराबाद में दूसरी घटना
हैदराबाद में एक महीने के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें मासूम बच्चा लिफ्ट हादसे का शिकार हुआ है. इससे पहले फरवरी महीने में भी मासाब टैंक एरिया में एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग में छह साल का बच्चा एलिवेटर डोर और दीवार के बीच में गिरकर फंस गया. बच्चा फर्स्ट फ्लोर पर करीब दो घंटे तक फंसा रहा. उसे बेहद गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Hyderabad lift accident updates 4 year old boy killed after getting stuck in society building lift door ina asif nagar hyderabad read Shocking news
Short Title
लिफ्ट के डोर में फंसकर 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, हैदराबाद में एक महीने में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Date updated
Date published
Home Title

लिफ्ट के डोर में फंसकर 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, हैदराबाद में एक महीने में दूसरी घटना

Word Count
489
Author Type
Author