डीएनए हिंदी: हज पर जाने वाले तीर्थयात्री अब तीर्थयात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2023 है. आवेदन 4 दिसंबर 2023 से ही शुरू हैं. भारतीय हज समुदाय के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 है. अगर आप भी हज करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए हज सुविधा ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप हज करना चाहते हैं तो पहले वेबसाइट पर लिखी गई नीतियों को जरूर पढ़ लें. आवेदकों के पास पासपोर्ट होना चाहिए जो 31 जनवरी 2025 तक वैध हो. हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली ने कहा कि यात्रा का किराया अभी तय नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने रेवंत रेड्डी, 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ, राहुल-सोनिया रहे मौजूद
उदयपुर डिविजन से हर साल 5,000 से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं और इनमें से 1,000 से 1,200 लोगों को जाने का मौका मिलता है. जिला हज यात्रा समुदाय के प्रमुख अयूब डायर ने कहा कि सरकार हर साल तीर्थयात्रियों को लगभग 1500 से 2100 रियाल देती थी, लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था. समिति ने तीर्थयात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार सऊदी मुद्रा प्राप्त करने के लिए कहा है.
इन दस्तावेजों को जरूर रखें तैयार
-मेडिकल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, आधार कार्ड और मूल निवास प्रमाण पत्र.
इसे भी पढ़ें- बठिंडा जेल में रची गई साजिश, हरियाणा से कनेक्शन, गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
इस्लाम की सबसे पवित्र यात्रा है हज
इस्लाम में हज को सबसे महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा माना जाता है. यात्रा सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का तक होती है. प्रत्येक मुस्लिम पुरुष या महिला को अपने जीवन में कम से कम एक बार हज जरूर करना चाहिए. हज इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से एक है. कुरान के मुताबिक अगर व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम है उसे तीर्थ यात्रा जरूर करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hajj Pilgrimage 2024: हज यात्रा के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? यहां पढ़ें हर डीटेल्स