डीएनए हिंदी: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक बार फिर साफ किया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. आजाद ने कांग्रेस नेताओं की उन अटकलों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं. गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'एक कश्मीरी बीजेपी में शामिल कैसे हो सकता है? मैं खुद अपनी पार्टी बनाऊंगा और विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.'
Deccan Herald की रिपोर्ट के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन की अटकलों को मूर्खतापूर्ण विचार बताया. उन्होंने कहा, 'एक कश्मीरी बीजेपी में शामिल कैसे हो सकता है? मुझे ऐसे कायसों से घृणा है.' आजाद ने कहा, ' मैं कॉलेज के दिनों से इस पार्टी (कांग्रेस) का हिस्सा रहा हूं. मैं बीजेपी में कभी भी शामिल नहीं होऊंगा. मैं खुद अपनी पार्टी बनाऊंगा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उतरूंगा.'
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना का क्या है प्रोजेक्ट जोरावर? चीन के खिलाफ क्या बनाई रणनीति और क्यों है खास
गांधी परिवार की कठपुतली होगा कांग्रेस अध्यक्ष
इतना ही नहीं गुलाम नबी आजाद ने अध्यक्ष पद को लेकर भी गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ने कांग्रेस पार्टी को फटकार लगाते हुए कहा कि नया अध्यक्ष केवल गांधी परिवार की कठपुतली होगा. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर नतीजे घोषित किए जाएंगे.जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी, 24 से 30 सितंबर नामांकन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- आज की लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस है बेहद खास, लाव-लश्कर के साथ पहुंच रहे यूपी भाजपा के नए 'चौधरी'
राहुल गांधी पर साधा निशाना
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद 26 अगस्त को कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 6 पन्नों का इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था. आजाद शीर्ष नेतृत्व से नाराज बने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जी-23 गुट का भी हिस्सा थे. पिछले दिनों उन्हें प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने उस पद से भी इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी पर अनुभवहीन लोगों से घिरे हैं. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'एक कश्मीरी BJP में कैसे शामिल हो सकता है?' कांग्रेस नेताओं पर भड़के गुलाम नबी आजाद