डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार दो शहरों के नाम बदलने जा रही है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसका ऐलान किया है. होशंगाबाद शहर (Hoshangabad) नर्मदा जयंती के दिन से नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, साथ ही प्रख्यात कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई (Babai) का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है. शिवराज सरकार की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
नर्मदा जयंती से बदल जाएंगे नाम
मध्य प्रदेश का होशंगाबाद शहर (Hoshangabad) नर्मदा जयंती के दिन से नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, जबकि संभाग का नाम पहले ही नर्मदापुरम किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है.
होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2022
जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर नाम बदले जाने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है. जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.'
यह भी पढ़ेंः जब Mamata Banerjee ने SP से पूछा सवाल- राज्यपाल तो नहीं दे रहे धमकी?
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जाएगा. पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है.' उन्होंने आगे लिखा, 'होशंगाबाद में स्थित बाबई महान कवि, लेखक और पत्रकार आदरणीय माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है. मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक... जैसी पंक्तियों के रचयिता के गृह नगर बाबई को हम अब माखन नगर के नाम से जानेंगे.'
- Log in to post comments

hoshangabad to be known as narmadapuram and babai as makhan nagar from narmada jayanti says CM shivraj Singh
MP में बदल जाएंगे इन 2 शहरों के नाम, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान