डीएनए हिंदी: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक मुस्लिम टीचर के साथ नाबालिग छात्रा के भागने का मामला सामने आया था. इसे लव जिहाद की तरह पेश किया गया था. इसको लेकर राज्य की सियासत भी गर्म हो गई थी लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन दोनों ने यह बताया है कि दोनों ही समलैंगिंक हैं और एक दूसरे से प्यार करती हैं. उनका दावा है कि उन्हें शादी करनी है, इसीलिए वे भाग गए थे. दोनों का कहना है कि अगर दोनों अगर घर पर रहती तो उनकी शादी लड़कों से कर दी जाती, जबकि वे समलैंगिक हैं.
दरअसल, यह मामला राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ का है. यहां एक नाबलिग छात्रा और महिला स्कूल टीचर के गायब होने के मामले में समलैंगिक लव स्टोरी का एंगल सामने आई है. उनका दावा है कि दोनों समलैंगिक रिश्ते में हैं और शादी करने के लिए ही घर से भागी थीं.
यह भी पढ़ें- AICC की मीटिंग में आए सचिन पायलट, राजस्थान पर हो गया फैसला? राहुल गांधी बताएंगे पूरी बात
नहीं है लव जिहाद का मामला
इन टीचर स्टूडेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा और टीचर कह रही है कि वे अपनी मर्जी से भागी है. उनका कहना है कि यह कोई लव जिहाद नहीं है. इसके साथ ही टीचर ने बहला फुसलाकर भगाने और किडनैपिंग के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि वे एक दूसरे से प्यार करती हैं और अलग होकर नहीं रह सकती हैं. दोनों का कहना है कि अगर वो घर में रह रही होती तो उनकी शादी कर दी जाती.
छात्रा ने खारिज किए कई कयास
वायरल वीडियो में नाबालिग छात्रा ने कहा, "आप सभी सोच रहे होंगे कि उसने या उसके परिवार के सदस्यों ने मेरा ब्रेनवाश किया है, या मेरा अपहरण कर लिया गया है? ऐसा कुछ भी नहीं है. हम अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ जीने के लिए गए हैं, क्योंकि हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते है."
यह भी पढ़ें- NCP पर कब्जे की कोशिश में दिल्ली आए शरद पवार, मीटिंग से पहले पोस्टरों में अजित पवार को बताया 'कटप्पा'
गौरतलब है कि 17 साल की एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल की 20 वर्षीय टीचर 30 जून को अपने घर से गायब हो गई थीं. छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी और स्कूल की महिला टीचर पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप मढ़ा था, साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से जाम हो गई दिल्ली, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम
चेन्नई में मिली टीचर स्टूडेंट की जोड़ी
राजस्थान पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया था. छात्रा और उसकी टीचर को चेन्नई से पकड़ा गया है. पुलिस ने महिला टीचर और दो भाइयों के खिलाफ IPC की धारा 363, 366 धारा 120B अपराधिक साजिश के साथ किशोर न्याय अधिनियम के आधार पर केस दर्ज किया है. इसे लव जिहाद भी करार दिया जा रहा था. बता दें कि छात्रा के भागने से उसकी मां की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान से भागी स्कूल टीचर-स्टूडेंट मामले में आया नया मोड़, बोली 'लव जिहाद नहीं, दोनों के बीच है प्यार'