Delhi Crime News: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा में एक युवक ने फर्जी पहचान पत्र के जरिये सेंध लगाने की कोशिश की है. युवक को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय ऑफिस में घुसते समय दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. उससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, लेकिन उसने मंत्रालय आने का कोई कारण नहीं बताया है. माना जा रहा है कि यह युवक किसी के साथ जालसाजी करने के मकसद से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था.
मंगलवार की है घटना, पुलिस कर रही पूछताछ
गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे युवक को मंगलवार को दबोचा गया था. गृह मंत्रालय से जुड़ा मामला होने के कारण उसकी गिरफ्तारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस के कर्तव्य पथ थाने में हिरासत में रखा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने अपना नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया है. साथ ही खुद को अयोध्या के करीब एक गांव का रहने वाला बताया है.
आतंकी लिंक नहीं मिला है युवक का
अभी तक हिरासत में हुई पूछताछ के दौरान आरोपी युवक का कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है. उससे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की है, लेकिन वह युवक ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया है. पूछताछ के दौरान उसने खुद को नीति आयोग में तैनात स्टेनोग्राफर बताया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली पुलिस के वेरीफिकेशन में यह बात सही निकली है या गलत.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फर्जी ID से Home Ministry में घुसते समय दबोचा अयोध्या का युवक, जानें अब तक क्या पता चला