डीएनए हिंदीः नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. केंद्र सरकार जल्द देश में चार लेबर कोड (New Wage Code) की योजना लागू करने वाली है. इसके लागू होने के बाद हर हफ्ते तीन वीक ऑफ मिलने शुरू हो जाएंगे. केंद्र सरकार के मुताबिक 90 फीसदी राज्यों ने लेबर कोड को लेकर मसौदा तैयार भी कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः देश में क्यों बढ़ रही है Power Cut की समस्या, कोयले की कमी नहीं बल्कि ये है बड़ी वजह
ये होंगे बदलाव
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि चार श्रम संहिताओं को जल्द लागू किया जाएगा. नया वेज कोड लागू होने के बाद नौकरीपेशा लोगों की सैलरी, ऑफिस टाइमिंग से लेकर PF रिटायरमेंट तक के नियमों में बदलाव हो जाएगा. नए वेज कोड में कामकाज (Working Hour) के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रस्ताव है. इसे हफ्ते के हिसाब से 4-3 के अनुपात में बांटा गया है. यानी 4 दिन ऑफिस, 3 दिन वीक ऑफ. कर्मचारी को हर 5 घंटे के बाद 30 मिनट का ब्रेक देने का प्रस्ताव है. न्यू वेज कोड में 15 से 30 मिनट के अतिरिक्त काम को 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रस्ताव है. फिलहाल के नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम नहीं माना गया है.
यह भी पढे़ंः 30 अप्रैल को होगा साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण, जानें इसे Black Moon क्यों कहा जा रहा है
सैलरी स्ट्रक्चर में भी होगा बदलाव
नए वेज कोड के लागू होने के लोगों के सैलरी स्ट्रेक्चर में भी बदलाव हो जाएगा. कर्मचारी की बेसिक सैलरी कंपनी की लागत (Cost To Company-CTC) के 50 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती है. हालांकि इसके बाद लोगों को टेक होम सैलरी कम हो जाएगी.
Covid: देश में पिछले 24 घंटों में आए 3,300 से ज्यादा नए केस, 39 लोगों की गई जान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
New Wage Code: हफ्ते में 3 दिन मिलेगी छुट्टी, सरकार ने बताया कब लागू होगा नया वेज कोड