डीएनए हिंदी: होली के मौके पर राह चलते लोगों पर रंग डालने और उन्हें गुब्बारे मारने से बचना चाहिए. इस बात को लेकर होली से पहले प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार जागरुक किया जाता है लेकिन फिर भी ऐसी घटना सामने आती रहती हैं. अब मामला सामने आया है महाराष्ट्र के पालघर से, जहां सड़क चलते युवक की पानी भरे गुब्बारे की वजह से मौत हो गई.
दरअसल महाराष्ट्र के पालघर जिले में होलिका दहन के लिए लकड़ियां लेकर जा रहे एक ट्रक पर बैठे बच्चे ने कथित रूप से, स्कूटर चला रहे एक व्यक्ति पर पानी भरा गुब्बारा फेंका जिसके बाद हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पढ़ें- Holi के जश्न में योगी पर गाना एक सुमदाय को नहीं आया पसंद! जमकर हुआ बवाल
अरनाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना गुरुवार रात को विरार के अगाशी इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामचंद्र पटेल के रूप में की गई है.
पढ़ें- Haryana में सड़क हादसा: नशे में धुत चालक ने डिवाइडर से ठोकी गाड़ी, हालत गंभीर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर बैठे बच्चे ने सड़क पर जा रहे एक स्कूटर सवार को पानी भरा गुब्बारा मारा. गुब्बारा लगने की वजह से स्कूटर का बैलेंस बिगड़ गया और वो साइकिल पर जा रहे रामचंद्र पटेल से जा टकराया. रामचंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Image credit- DNA India