डीएनए हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति में भरोसा करती है. किसी भी कीमत पर देश आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी.
अमित शाह ने कहा, 'मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी है, जिसे देश ने स्वीकार कर लिया है.' अमित शाह ने कहा कि भारत, आतंकवाद मुक्त देश होगा.
अमित शाह ने यह भी कहा कि देश द्वारा अपनाई गई आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है. गृह मंत्री ने यह बात NIA की ओर से आयोजित आतंकवाद विरोधी सम्मेलन से पहले कही.
इसे भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023 के आयोजन से भारत को कितनी होगी कमाई? समझिए पैसों का खेल
The Modi government is firmly committed to rooting out terrorism from our country.
— Amit Shah (@AmitShah) October 5, 2023
Will inaugurate the '3rd Anti-terror Conference' hosted by @NIA_India in New Delhi today and illustrate Modi Ji's vision behind the policy of zero tolerance for terrorism adopted by our nation. https://t.co/LhdepmmAeY
क्यों अहम है ये बयान?
अमित शाह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब विदेश में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट तेज हो रहा है. खालिस्तान आंदोलन, ब्रिटेन से लेकर कनाडा तक तेज हो गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों के सपोर्ट में खुले तौर पर अब आ गए हैं. भारतीय एजेंसियों का कहना है कि इसे जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कश्मीर के साथ-साथ भारत को अब पंजाब में भी चुनौती मिलती नजर आ रही है. पंजाब को अशांत करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. जानकारों का कहना है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए अमित शाह का यह बयान बेहद अहम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी सरकार', अमित शाह की दो टूक