डीएनए हिंदी: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद शनिवार को सद्भावना की तस्वीर सामने आई. इलाके में सद्भावना बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद डीसीपी उत्तर पश्चिम उषा रंगनानी ने कहा, इस देश में हिंदू और मुसलमान भाई की तरह रहते आए हैं और आगे भी रहते रहेंगे. सुझाव समुदाय की तरफ से ही आया था, लोगों में सद्भाव है. सब मिलकर रहना चाहते हैं. यह हमारी तरफ से लोगों के विश्वास को बढ़ावा देने का एक प्रयास था. हम सुरक्षा व्यवस्था कम कर रहे हैं.
इधर, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुक्रवार दोपहर सभी आरोपियों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नॉर्थवेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस और स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट की मदद से मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है. अस्थाना सुबह 11.30 बजे रोहिणी अपराध शाखा कार्यालय गए और वहां तीन घंटे तक रहे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
जहांगीरपुरी से सामने आई सद्भावना की तस्वीर, कम होगा पुलिस बल