डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) की सियासत मराठी मानुष (Marathi Manush) के इर्द-गिर्द घूमती रही है. मराठी भाषा और मराठी संस्कृति को लेकर शिवसैनिक हमेशा से कट्टर रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि शिवसेना की सियासत बदल रही है. भले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अपने आधिकारिक भाषणों भी मराठी में देते हों लेकिन उनके सबसे करीबी संजय राउत (Sanjay Raut) के सुर बदल गए हैं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को एक देश, एक भाषा की वकालत की. उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे भारत में बोली जाती है और उसकी स्वीकार्यता भी है. संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा हो. 

Hindi Row: हिंदी सीखने वाले 'पानीपुरी' बेचेते हैं, तमिलनाडु के मंत्री ने क्यों कहा?

हिंदी को अपनाने के लिए तैयार नहीं दक्षिणी राज्य!

संजय राउत की यह टिप्पणी तब आई है, जब करीब एक महीने पहले अमित शाह ने कहा था कि हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए, न कि स्थानीय भाषाओं के विकल्प के तौर पर. उनके इस बयान का दक्षिणी राज्यों में कई प्रतिष्ठित नेताओं ने विरोध किया था. 

संजय राउत ने क्यों की हिंदी की वकालत?

संजय राउत की यह टिप्पणी तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से जुड़े एक सवाल के जवाब में आई है, जिन्होंने एक दिन पहले हिंदी को कथित तौर पर थोपने की किसी भी कोशिश की निंदा की थी और उन दावों पर सवाल उठाए थे कि इस भाषा को सीखने से रोजगार मिलेगा. 

ज़मीन घोटाले में कैसे आया Sanjay Raut के परिवार का नाम, क्यों कुर्क हुई संपत्ति?

हिंदी सीखने वालों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होने का दावा करने वालों पर निशाना साधते हुए पोनमुडी ने पूछा था कि अभी कोयंबटूर में 'पानी पुरी' कौन लोग बेच रहे हैं. उनका इशारा साफ तौर पर इससे जुड़े हिंदी भाषी दुकानदारों की ओर था. 

मेरी पार्टी हमेशा करती है हिंदी का सम्मान

तमिलनाडु के मंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा हिंदी का सम्मान किया है. शिवसेना नेता ने कहा, 'मुझे सदन में जब भी मौका मिलता है, मैं हिंदी में बोलता हूं, क्योंकि देश को सुनना चाहिए कि मैं क्या कहना चाहता हूं, यह राष्ट्र की भाषा है. हिंदी इकलौती भाषा है, जिसकी स्वीकार्यता है और पूरे देश में इसे बोला जाता है.'

बॉलीवुड मेरा खर्च नहीं उठा सकता...Mahesh Babu ने बताया अब तक क्यों नहीं किया डेब्यू?

एक देश, एक संविधान और एक भाषा पर संजय राउत का जोर

संजय राउत ने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग देश-दुनिया में गहरा प्रभाव रखता है. इसलिए किसी भी भाषा का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा हो. एक देश, एक संविधान, एक निशान और एक भाषा होनी चाहिए.' (भाषा इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Hindi Row Shiv Sena Sanjay Raut Amit Shah One Nation One Language
Short Title
Sanjay Raut ने की Amit Shah से अपील- एक देश के लिए तय करें एक भाषा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिवसेना नेता संजय राउत. (File Photo)
Caption

शिवसेना नेता संजय राउत. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

संजय राउत के बदले बोल, एक-देश, एक भाषा की करने लगे मांग, गृहमंत्री अमित शाह से की ये खास अपील