Hindi Language Row: तमिलनाडु के नेता यदा-कदा हिंदी के राष्ट्र भाषा नहीं होने की बात कहकर इसे जबरन अपने राज्य पर थोपने का आरोप लगाते रहते हैं. पिछले साल इसके चलते फिल्म जगत तक उत्तर और दक्षिण भारत के गुटों में बंट गया था. अब यह हिंदी विवाद एक बार फिर चरम पर आता दिख रहा है. हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाल टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस विवाद को फिर से भड़का दिया है. तमिलनाडु के रहने वाले अश्विन ने कहा है कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है बल्कि यह केवल आधिकारिक भाषा है. इस विवाद में एक नया मोड़ शुक्रवार शाम को उस समय आ गया, जब भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K. Annamalai) भी अश्विन के समर्थन में खड़े हो गए. उन्होंने भी अश्विन के कमेंट को सही बताया है. हालांकि इससे भाजपा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है, जो हिंदी विवाद को लेकर तमिलनाडु में दूसरे दलों के नेताओं को राष्ट्र विरोधी ठहराती रही है.

क्या कहा था अश्विन ने हिंदी भाषा को लेकर
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने हिंदी को लेकर कमेंट के निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में किया है. यह समारोह गुरुवार को था. समारोह में अश्विन ने छात्रों से उनकी पसंदीदा भाषा पूछी. कुछ लोगों ने अंग्रेजी तो कुछ ने तमिल भाषा को चुना. अश्विन ने हिंदी के बारे में पूछा तो कोई स्टूडेंट नहीं बोला. इस पर अश्विन ने तमिल भाषा में कहा,'हिंदी? कोई जवाब नहीं. मुझे भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि यह हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं बल्कि एक आधिकारिक भाषा है.' अश्विन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर उन पर तंज कसे जा रहे हैं.

अश्विन के समर्थन में क्या बोले अन्नामलाई
तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को अश्विन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा,'यह सही है. यह (हिंदी) हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. यह सिर्फ मेरे प्रिय मित्र अश्विन का ही नहीं कहना है कि यह राष्ट्रीय भाषा नहीं है. यह एक संपर्क भाषा थी. यह सुविधा की भाषा है.'

पिछले साल बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा हो गया था हिंदी पर
हिंदी भाषा का विवाद पिछले साल भी जमकर उछला था. उस समय पहले राजनेताओं ने इस विवाद को शुरू किया. इसके बाद इसमें दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता भी उतर आए. इसका विरोध बॉलीवुड के कुछ एक्टर ने किया था. इससे बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा जैसे हालत बन गए थे. यह मुद्दा कई दिनों तक गर्माया रहा था. अब अश्विन के बयान के बाद यह मुद्दा फिर से गर्माता दिख रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hindi Language Row bjp Tanil nadu Chief annamalai support cricketer ravichandran ashwin hindi is not national language remark read tamil nadu News
Short Title
भाजपा से उलट चले उसके तमिलनाडु चीफ, R Ashwin के समर्थन में Annamalai बोले- हिंदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
K Annamalai and Ravichandran Ashwin
Date updated
Date published
Home Title

भाजपा से उलट चले उसके तमिलनाडु चीफ, R Ashwin के समर्थन में Annamalai बोले- हिंदी नहीं राष्ट्र भाषा

Word Count
554
Author Type
Author