डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर विवादों में हैं. हैदराबाद में उनके खिलाफ पुलिस को धमकाने के गंभीर आरोप हैं. उनकी धमकियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर यह मामला असम में हुआ होता तो वे इसे 5 मिनट के भीतर सुलझा देते.
अकबरुद्दीन औवैसी ने बुधवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर धमकी दी थी. उनकी धमकी के बाद लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे थे. असम के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'अगर असम में ऐसा हुआ होता तो यह मामला 5 मिनट के भीतर सुलझ गया होता. तेलंगाना में तुष्टीकरण की राजनीति की वजहसे न तो बीआरएस कुछ कह रही है न ही कांग्रेस. अगर आप खुलेआम पुलिस को धमका सकते हैं तो लोगों को खतरा महसूस होगा.'
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी LIVE: मजदूरों का रेस्क्यू रुका, अंतिम चरण में खराब हुई ऑगर मशीन, दिल्ली से आ रहे एक्सपर्ट
हिमंत बिस्व सरमा ने चुनाव आयोग से अपील भी की है कि अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए. साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी रोहित राजू ने कहा है कि अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.
अकबरुद्दीन ओवैसी पर क्या हैं आरोप?
अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ IPC की धारा 353 और अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डाली है. लोकसेवक को काम करने से रोका है.
अपने भाषणों पर क्या बोले औवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि डीसीपी और पुलिस झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास उनके मंच पर आने का वीडियो है. अगर मैं रात 10 बजेके बाद भाषण देता तो वे मुझ पर केस दर्ज कर सकते हैं. सार्वजनिक बैठक में बाधा डालना गलत है. क्या तुम्हें लगता है कि चाकुओं और गोलियों को झेलने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं. अभी भी मुझमें बहुत साहस है. अगर मैं इशारा कर दूं तो तुम्हें भागना पड़ेगा.'
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में घुसी NDRF टीम, थोड़ी देर बाद बाहर आ सकते हैं फंसे मजदूर, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट्स
क्या है असदुद्दीन ओवैसी की सफाई
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, 'एक आदमी के स्पीच देने पर कह रहे हैं कि बंद करो. ये क्या है. दस बजकर एक मिनट पर आप एक्शन लो कोई नहीं रोक रहा. पांच मिनट में बहुत कुछ बोला जा सकता है. चुनाव आयोग के कैमरे में हैं. हमारी तो मांग है कि चुनाव आयोग इसको लेकर कार्रवाई करें. हमारी पास इजाजत है.'
अकबरुद्दीन ने कहा क्या था?
अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो के मुताबिक वे एक पुलिस इंस्पेक्टर वाले से कह रहे हैं कि चलिए. उन्होंने तेलंगाना के ललिताबाग में एक चुनावी रैली में कहा, 'मेरे पास घड़ी है. ऐसे में आप यहां से चलिए. क्या समझ रहे हो कि कमजोर हो गए हैं. अभी भी बहुत हिम्मत है. पांच मिनट बोलूंगा. कोई मां का लाल रोकने वाला पैदा नहीं हुआ है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'असम में होते तो ठीक कर देता' ओवैसी की धमकी पर भड़के हिमंत सरमा