डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर दिया गया विवादित बयान पिछले दिनों चर्चा का विषय रहा. इसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. वहीं अब वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं क्योंकि असम सरकार ने राज्य में मुख्य जगहों के नाम बदलने को लेकर एक पोर्टल शुरू करने का ऐलान किया है. इसके जरिए लोगों से नाम बदलने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. 

असम सरकार ने किया ऐलान

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिंमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में नाम बदलने की प्रकिया को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार शहर कस्बों और गांवों के नाम बदलने को लेकर जनता से सुझाव लेगी. उसके बाद हम इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे.” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि जनता से सुझाव के लिए हम एक पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसके जरिए लोग अपने सुझाव दे सकेंगे और फिर उसके आधार पर ही नाम बदलने की प्लानिंग की जाएगी.

पूरे असम में बदले जाएंगे नाम

हिमंता बिस्वा सरमा ने नाम बदलने की बात को असाधारण बताते हुए इसे एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया बताया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “एक नाम में बहुत कुछ है. किसी शहर कस्बे या गांव का नाम उसकी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए हम पूरे असम में नाम बदलने पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च करेंगे जो हमारी सभ्यता, संस्कृति के विपरीत है और किसी भी जाति या समुदाय के लिए अपमानजनक है."

क्या योगी की राह पर चल रहे हिमंता

हिमंता बिस्वा सरमा के नाम बदलने के इस फैसले को एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करें और मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय करने के मुद्दे पर सीएम योगी पूरे देश‌ में चर्चा का विषय रहे हैं. ऐसे में अब सीएम योगी की तरह हिमंता बिस्वा सरमा भी असम में धड़ाधड़ नाम बदलने की प्रकिया को अपनाते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Punjab: यूपी के भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है, सीएम चन्नी के बयान पर भड़की BJP-AAP

नाम बदलने की प्रकिया से इतर भी देखें तो लव जिहाद कानून से लेकर जनसंख्या नियंत्रण कानून और मदरसों पर हिमंता बिस्वा सरमा की कार्रवाई को सीएम योगी के राजनीतिक पैटर्न को फ़ॉलो करने की नीति के तहत देखा जा रहा है जो यह सवाल उठाता है कि क्या हिमंता असम में योगी आदित्यनाथ के पॉलिटिकल पैटर्न को फ़ॉलो कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Congress कैंपेनिंग पर मनीष तिवारी का तंज- स्टार कैंपेनर ऐसे जिनके कहने पर पत्नी भी न दें वोट

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Is Himanta Biswa Sarma following Yogi Adityanath's political pattern in Assam?
Short Title
असम में नाम बदलने के सुझावों के लिए बनेगा पोर्टल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Is Himanta Biswa Sarma following Yogi Aditiyanath's political pattern in Assam?
Date updated
Date published