Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को नशे के कारोबारियों पर ऐसा तंज कसा, जो बेहद वायरल हो गया है. असम में अफीम कारोबारियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच हिमंत (Himanta Biswa Sarma) ने स्थानीय नशे के कारोबारियों की तुलना दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग्स डीलर पाब्लो एस्कोबार (Pablo Escobar) से कर दी. साथ ही उन्होंने अपने राज्य में नशे के धंधे को पंजाब की तर्ज पर 'उड़ता असम' कहकर पुकारते हुए उसे बरबाद करने के लिए मजाक में नशा कारोबारियों से माफी मांगी है. असम में नशे की खेती करने वालों के खिलाफ इस कार्रवाई की तारीफ पड़ोसी राज्य मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने भी की है, जो अपने राज्य में चल रही हिंसा के पीछे कुकी उग्रवादियों की किसी भी तरह अपने इलाकों में नशे की खेती करते रहने की मंशा का आरोप लगाते रहे हैं.
अफीम की खेती नष्ट करने का दिखाया वीडियो
हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में असम में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ चल रही सरकारी कार्रवाई दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर खेत में खड़ी अफीम की खेती की जुताई करके उसे नष्ट कर रहा है. इस दौरान खेत के चारों तरफ बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी मौजूद दिख रहे हैं ताकि अफीम की खेती नष्ट करने की कार्रवाई में उपद्रवी तत्व बाधा नहीं डाल सकें.
असम में नष्ट की गई है 170 बीघा अफीम की खेती
हिमंत ने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसमें ही उन्होंने नशे के कारोबारियों पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा,'डियर लोकल पाब्लो एस्कोबार्स, आपकी योजनाबद्ध उड़ता असम पार्टी बरबाद करने के लिए सॉरी. क्योंकि गोलपाड़ा पुलिस ने चार इलाके में जनवरी के दौरान 170 बीघा अफीम की खेती नष्ट कर दी है, जिसकी कीमत करीब 27.20 करोड़ रुपये थी.' साथ ही उन्होंने लिखा,'अगली बार ड्रग्स के बारे में आप सोचो तो पहले असम पुलिस (Assam Police) को याद रख लेना.' साथ ही उन्होंने #AssamAgainstDrugs भी लिखा है.
Dear Local Pablo Escobars,
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 2, 2025
Sorry to spoil your planned Udta Assam party!
Because @Goalpara_Police destroyed 170 Bighas of poppy cultivation in the Char areas worth ₹27.20 crore in January.
So next time you think of drugs, think of @assampolice first.#AssamAgainstDrugs pic.twitter.com/JPt9IoxsKJ
मणिपुर CM बोले- हमें इसके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने असम के मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,'मैं असम के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करता हूं. उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ बेहद सक्रिय अभियान चलाया है. हमें एक होना पड़ेगा और भविष्य की पीढ़ियों को ड्रग्स से बचाना पड़ेगा.' इसके बाद एक अन्य पोस्ट में सिंह ने लिखा,'उन्होंने कहा, 'अफीम की खेती से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के नेतृत्व में असम में उठाए गए निर्णायक कदमों की मैं हार्दिक सराहना करता हूं.'
कौन है पाब्लो एस्कोबार, जिसका हिमंत ने किया जिक्र
पाब्लो एस्कोबार कोलंबिया का ड्रग्स माफिया था, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी भी कहकर अधिकतर देशों की पुलिस पुकारती है. किसान परिवार में पैदा होने के बावजूद पाब्लो एस्कोबार दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग्स माफिया बन गया था. साल 1989 में उसे फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया का सातवां सबसे अमीर आदमी घोषित किया था. कहते हैं उसके पास इतना पैसा था कि एक बार सफर करते समय उसने सर्दी से बचने के लिए 20 लाख डॉलर के नोट लकड़ी की जगह आग में जला दिए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'डियर लोकल पाब्लो एस्कोबार सॉरी' क्या है 'उड़ता असम पार्टी' जिस पर हिमंत ने कसा अजब तंज