डीएनए हिंदी: Weather News- भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हादसे जारी हैं. सोमवार को बादल फटने के बाद तबाही की चपेट में आई हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को भी प्रकृति का कहर दिखा. शिमला में भूस्खलन के कारण नगर निगम के स्लॉटर हाउस समेत 4 मकान ध्वस्त हो गए, जिससे मलबे में दर्जन भर से ज्यादा लोग दब गए हैं. मौके पर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मकान ध्वस्त होते दिख रहे हैं. उधर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के धार्मिक शहर वृंदावन में भी मकान का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
#WATCH हिमाचल प्रदेश के शिमला में कृष्णानगर इलाके में पहाड़ी ढह गई। करीब पांच से सात मकान ढह गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/0R8GujcC9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
शिमला में स्लॉटर हाउस गिरने से ढहे सटे हुए मकान
शिमला के कृष्णा नगर इलाके में नगर निगम का स्लॉटर हाउस बारिश के बाद भूस्खलन के कारण मंगलवार को अचानक गिर गया. स्लॉटर हाउस के ध्वस्त होते समय उसकी दीवार से सटे 4 मकान भी इस दबाव को नहीं झेल सके. इन मकानों के पीछे भी खाई की तरफ मिट्टी खिसक गई, जिससे ये एक के बाद एक करके गिरते चले गए. इन मकानों को गिरते समय उनके अंदर कम से कम एक दर्जन लोगों के होने की संभावना जताई गई है. जिला उपायुक्त आदित्य नेगी खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
शिमला हिमाचल प्रदेश #ShimlaLandslidepic.twitter.com/sB2iMSRlIr
— Raghvendra 🇮🇳 (@Raghvendra00007) August 15, 2023
रेस्क्यू टीमें पड़ रही हैं कम
शिमला में सोमवार सुबह बादल फटने के कारण बड़े पैमाने पर पहाड़ों से मलबा शहर में आया था, जिससे तबाही मचनी शुरू हुई थी. इसके चलते रेस्क्यू टीमों को एकसाथ कई स्पॉट पर काम करना पड़ रहा है. इससे बचाव कर्मियों की कमी हो रही है. हालांकि अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि अतिरिक्त टीमों की मांग की गई है. शिमला के SP संजीव गांधी ने बताया कि कृष्णा नगर में भारी बारिश की वजह से कुछ घर नीचे धंस गए हैं. कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. एंबुलेंस, SDRF, NDRF, राज्य और जिला पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं. हमने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी नुकसान का आंकलन नहीं कर सकते.
भारी बारिश की वजह से कुछ घर नीचे धंस गए हैं। कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। एंबुलेंस, SDRF, NDRF, राज्य और ज़िला पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। हमने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी नुकसान का आंकलन नहीं कर सकते: SP संजीव गांधी, शिमला pic.twitter.com/d2hbf4lEpx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
शिमला के शिव बावड़ी मंदिर से मिलीं 4 और लाशें
शिमला के बालूगंज इलाके में सोमवार सुबह बादल फटने के बाद आया मलबा शिव बावड़ी मंदिर को ध्वस्त कर गया था. मंदिर में उस समय दर्जनों लोग मौजूद थे, जो मलबे में दब गए थे. सोमवार को शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी रहा. जिला उपायुक्त के मुताबिक, मंगलवार को भी 4 शव मिले हैं. इस हादसे में अब तक कुल 12 लोगों के शव मिल चुके हैं. रेस्क्यू टीमें मंदिर की उस बावड़ी तक पहुंच गई हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग दबे होने की आशंका है.
वृंदावन में राधा स्नेही मंदिर के पास हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा राधा स्नेही मंदिर के करीब हुआ है. जिस इमारत का छज्जा गिरा है, वो बेहद पुरानी बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी. इस कारण करीब 11 लोगों ने तीन मंजिला इमारत के छज्जे के नीचे शरण ली हुई थी. बारिश के चलते पुराना छज्जा अचानक गिर गया, जिससे सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए. घायलों में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
VIDEO | A portion of an old building collapses near Banke Bihari Temple in Vrindavan. More details are awaited. pic.twitter.com/lRUd9H7GTr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023
करीब ही मौजूद पुलिस थाने और पुलिस चौकी से तत्काल पहुंची टीमों ने उसी समय स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई, जिससे घायलों को जल्दी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में कई लोग गंभीर हालत में बताए गए हैं. एसएसपी शैलेश पांडेय के मुताबिक, अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ये बाहरी श्रद्धालु हो सकते हैं. इन दिनों में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब आया हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल के शिमला से यूपी के वृंदावन तक बारिश का कहर, घरों के गिरने से 4 मरे और दर्जनों दबे, देखें वीडियो