डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को ‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के मद्देनजर राज्य में अगले तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की. बोम्मई ने सभी से शांति की भी अपील की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधन के साथ ही कर्नाटक के सभी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने सभी उच्च विद्यालयों और कॉलेज को अगले तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. सभी पक्षों से सहयोग का आग्रह है.''

पढ़ें- Karnataka: हिजाब विवाद को लेकर कई जगह प्रदर्शन, कोर्ट बोला-हम संविधान के हिसाब से चलेंगे

पढ़ें- Hyundai के भारत विरोधी एजेंडे पर सख्त मोदी सरकार, Piyush Goyal ने संसद में दिया बड़ा बयान

‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के कारण राज्य के उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट और अन्य भागों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में तनाव बढ़ने के चलते पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. वहीं, कर्नाटक उच्च न्यायालय उडुपी स्थित एक महाविद्यालय में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के खिलाफ पांच छात्राओं द्वारा दायर एक याचिका पर आज सुनवाई कर रहा है.

Url Title
Hijab Controversy Karnataka CM closes school college for two days
Short Title
Hijab Controversy: विवाद बढ़ता देख कर्नाटक के CM ने तीन दिन के लिए बंद किए स्कूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hijab
Caption

Image Credit- ANI

Date updated
Date published