डीएनए हिंदीः हिजाब विवाद सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. फ्रांस में भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है. यही कारण है कि फ्रांस में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान में मुस्लिमों का हिजाब केंद्रीय मुद्दा बनकर उभरा है. दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरिन ले पेन ने देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है. फ्रांस में पश्चिमी यूरोप की सर्वाधिक मुस्लिम आबादी रहती है.

ले पेन और उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार एमैनुएल मैक्रों के बीच 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कड़ा मुकाबला है. हालांकि इन दोनों नेताओं को हिजाब लगाने वाली महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. इन दिनों महिलाएं दोनों से पूछ रही हैं कि उनकी परिधान संबंधी पसंद को राजनीति का मुद्दा क्यों बनाया जाना चाहिए. 

पढ़ें: पीएम पद गंवाने के बाद भी Imran Khan के तेवर बरकरार, विपक्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट को खूब सुनाया

मैक्रों धार्मिक परिधानों पर रोक नहीं लगाएंगे लेकिन उन्होंने कई मस्जिदों को बंद कराने और इस्लामिक समूहों पर निगरानी रखने का काम किया है. बहुत से मुस्लिमों को लगता है कि राष्ट्रपति पद को लेकर चुनाव अभियान अनुचित रूप से उनकी आस्था को ठेस पहुंचा रहा है.

दक्षिणी कस्बे पर्टुइस के एक किसान बजार में सिर ढके हुए एक महिला ले पेन के पास पहुंची और उनसे पूछा, राजनीति में हिजाब क्या कर रहा है? इसके जवाब में पेन ने कहा कि हिजाब एक ऐसा परिधान है, जिसे इस्लाम के कट्टर विचारधारा वाले लोगों द्वारा थोपा गया है.

पढ़ें: Hottest Place in the world: पाकिस्तान का जकोबाबाद क्यों है दुनिया का सबसे गर्म स्थान?

 इस पर महिला ने कहा, ‘यह सच नहीं है.’ वो आगे कहती हैं कि ‘मैंने बुर्का पहनना तब शुरू किया जब मैं एक हो चुकी थी. मेरे लिए यह दादी मां बनने का एक संकेत है.’ इस महिला ने बताया कि उसके पिता ने फ्रांसीसी सेना में 15 साल तक काम किया है. मैक्रों ने ले पेन से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह किसी नियम में कोई बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन स्कूलों में हिजाब पर मौजूदा प्रतिबंध का उन्होंने फ्रांस के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का हवाला देकर बचाव किया. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Hijab became a big issue in France presidential election
Short Title
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में Hijab बना अहम मुद्दा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published