डीएनए हिंदी: 5 राज्यों के चुनाव से शुरू हुआ कर्नाटक का हिजाब विवाद (Hijab Ban) अभी खत्म नहीं हुआ है. यहां के एक कॉलेज ने 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस सख्त एक्शन की वजह यह है कि ये सभी छात्राएं क्लास में ही हिजाब पहनने की जिद कर रही थीं. आपको बता दें कि हाईकोर्ट राज्य सरकार को ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने के अधिकार की बात कर चुका है. 

कॉलेज प्रशासन का बड़ा फैसला

दरअसल, Hijab Ban से जुड़ा यह नया मामला कर्नाटक के ही दक्षिण कन्नडा के उपिनांगड़ी पीयू कॉलेज (Upinangadi PU College) का है. यहां 6 छात्राएं बिना हिजाब के क्लास अटेंड करने को तैयार नहीं थीं. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनको काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानी. ऐसे में अब कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. 

छात्राओं को समझाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक सस्पेंशन से पहले कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को कोर्ट के आदेश को समझाने और उसका पालन कराने की पूरी कोशिश की. इसके बावजूद छात्राएं जिद पर अड़ी रहीं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने एक इस विषय पर एक मीटिंग में चर्चा की और सभी 6 छात्राओं को अगले आदेश तक के लिए सपेंड कर दिया है. 

क्या है नेशनल हेराल्ड केस, राहुल-सोनिया गांधी पर क्यों लटकी है गिरफ्तारी की तलवार?

क्या था कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश 

आपको बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने स्कूल और कॉलेजों में Hijab Ban को बरकरार रखा और कहा कि मुस्लिम महिलाओं द्वारा सिर ढंकना इस्लाम में एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है. वहीं कोर्ट ने मुस्लिम छात्राओं को खारिज कर दिया था. 

Kashmir: 3 जून को स्थिति की समीक्षा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, हिंदू कर्मचारियों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Hijab Ban: 6 Muslim girl students suspended from college action on insistence of wearing hijab
Short Title
कर्नाटक में अभी-भी नहीं थमा है Hijab Ban
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hijab Ban: 6 Muslim girl students suspended from college action insistence of wearing hijab
Date updated
Date published
Home Title

Hijab Ban: कॉलेज से सस्पेंड हुईं 6 मुस्लिम छात्राएं, क्लास में हिजाब पहनने की जिद पर एक्शन