डीएनए हिंदी: Accident News- तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. बेहद तेज गति से चल रही कार ने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है. हैदराबाद की हैदरशाहकोट मेन रोड पर हादसे में मारी गईं महिलाएं और बच्चा सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कार को भयानक तरीके से महिलाओं और बच्चों को कुचलकर सड़क किनारे पेड़ों के झुंड में घुसते हुए देखकर आप भी दहल सकते हैं.
VIDEO | Two women and a child on morning walk died after being hit by a speeding car on Hydershakote Main Road in Hyderabad earlier today. pic.twitter.com/BmAgtdLRXK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2023
तेज गति के कारण ड्राइवर ने खोया कंट्रोल
सर्विलांस कैमरा पर रिकॉर्ड हुए हादसे के वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार बेहद तेज गति से चल रही थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की गति कम से कम 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी दौरान मोड़ पर ड्राइवर ने कार के ऊपर से कंट्रोल खो दिया, जिसके चलते वह स्किड होकर सड़क किनारे चली गई. वीडियो में दिख रहा है कि स्किड होने के बाद कार सड़क किनारे टहल रही दो महिलाओं और एक बच्चे को बुरी तरह कुचलती हुई आगे निकल गई. बाद में सामने आए अन्य वीडियो में कार सड़क किनारे पेड़ों के झुंड में फंसी हुई दिख रही है.
#Hyderabad: A car rammed into morning walkers on the Hydershakot main road, resulting in the death of two women and a child.
— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) July 4, 2023
The car was over speeding . Among the deceased, is a mother and child- residents of Shanti Nagar Colony. Narsanigi police have booked a case. pic.twitter.com/6OaE7gHJhi
मृतकों में मां-बेटा भी शामिल
इस हादसे में कार के कुचलने से दोनों महिलाओं और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला मृत बच्चे की मां थी. तीनों की पहचान अभी तक पुलिस ने जाहिर नहीं की है. हैदराबाद पुलिस ने यह भी नहीं बताया है कि आरोपी कार ड्राइवर की क्या हालत है और क्या उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने महज इतना बताया है कि हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभी जांच चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैदराबाद में तेज कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं-बच्चे को कुचला, सामने आया दहलाने वाला CCTV वीडियो