डीएनए हिंदी: एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से तड़प रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार में बेमौसम के ओलों ने मुसीबत बढ़ा दी है. बिहार के कई जिलों में मौसम बदला है और अब राज्य में दो तरह का मौसम हो गया है. लगातार सूबे के अलग-अलग हिस्सों में पुरवा और पछुआ के बहाव से आंधी पानी की परिस्थितियां बन सकती हैं. उत्तरी बिहार में नमी युक्त पुरवैया हवा चल रही है जिसके चलते पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से लेकर किशनगंज और अररिया तक बारिश का अनुमान है वहीं दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Blast : भरूच की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 मज़दूरों की मौत

किशनगंज में कल यानी रविवार को मौसम ने करवट ली. यहां पोठिया और ठाकुरगंज में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे खेतों में खड़ी मक्का गेहूं और अनानास की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान फसल को काटने की तैयारी में थे तभी यह मुसीबत आ गई. पदाधिकारी अब आंधी से नुकसान का जायजा लेंगे.

रबी की फसल बर्बाद

बगहा में भी मौसम बदला यहां वाल्मीकिनगर में भारी बारिश और ओले गिरने के चलते गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. बगहा के वाल्मीकिनगर, सेमरा, चौतरवा और भैरोगंज के इलाके में गेहूं की फसल के साथ ही रबी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. वैसे असमय वर्षा से लोगों को तो राहत मिली है लेकिन किसानों की कमर तोड़ दी है.

यह भी पढ़ें: क्यों BJP संसदीय बोर्ड में CM योगी आदित्यनाथ को मिलेगी एंट्री?

सीमावर्ती इलाकों में ओलावृष्टि

बेतिया में रविवार की देर रात मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज हवा के साथ लगभग आधे घंटे बारिश हुई. बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई. दोपहर तक लोगों का गर्मी से बुरा हाल था लोकिन बारिश और तेज हवा चलने से मौसम काफी ठंडा हो गया. नरकटियागंज और भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है जिससे आम और लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

कुछ जिलों में लू के हालात

बिहार के कई इलाके में भीषण गर्मी का कहर जारी है. अगले एक हफ्ते में राज्य में कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और पानी के आसार बन सकते हैं. दिन के शुरू में तापमान काफी ज्यादा रहेगा जबकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखेगा. बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, बांका और आसपास के एक दो जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है. दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में आज लू की स्थिति बनी रह सकती है. अभी दक्षिण बिहार के कई इलाकों में हीट वेव से निजात मिलने के आसार नहीं है.

यह भी पढ़ें: Train Ticket पर लिखा 5 डिजिट का नंबर होता है अहम, छिपी होती हैं कई जानकारियां

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Heavy rain fall and hailstorm in Bihar destroyed crops Delhi Heatwave
Short Title
Heatwave: दिल्ली में आसमान बरसा रहा है आग, इस राज्य में बारिश के साथ पड़े ओले
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hailstorm in Bihar
Date updated
Date published
Home Title

Heat Wave: दिल्ली में आसमान बरसा रहा है आग, इस राज्य में बारिश के साथ पड़े ओले, मची तबाही