डीएनए हिंदीः गर्मी (Summers) के बढ़ते तापमान (Temperature) से इस वक्त पूरा देश परेशान है. इस बीच दिल्ली (Delhi) की गर्मी ने एक नया रिकॅार्ड बना दिया है. दिल्ली ने 72 वर्षों में अपना दूसरा सबसे गर्म दिन अप्रैल में दर्ज किया. वहीं अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के कारण लोगों को घंटों-घंटों तक ब्लैकआउट का भी सामना करना पड़ रहा है. 

10 प्वाइंट्स में जानिए गर्मी का कहर

  1. दिल्ली में 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह दिल्ली में 12 वर्षों में अप्रैल महिने के किसी दिन का उच्चतम तापमान था. 
  2. मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. 
  3. बिजली की कटौती ने पूरे भारत में लू से झुलस रहे लाखों लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. विशेषज्ञों ने गर्मी के तापमान की शुरुआत के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है. 
  4. गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ी है जिसके लिए पिछले कुछ समय से बिजली की कटौती की जा रही है. 
  5. बिजली कटोती के पीछे का कारण कोयले में कमी बताया जा रहा है. 
  6. अधिकारियों ने स्कूलों को भी बंद कर दिया है या कुछ स्कूलों ने घंटे कम कर दिए हैं.  बिहार में कक्षाओं को सुबह 10:45 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. 
  7. गुरुवार शाम को मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के लिए अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 
  8. अगले महीने की शुरुआत में भीषण गर्मी की लहरों के फैलने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि लाखों लोगों को अधिक दिनों तक खतरनाक तापमान और घंटों तक ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा. 
  9. आमतौर पर अप्रैल और मई में होने वाली बारिस भी अभी तक नहीं हुई है. 
  10. 2010 से अब तक भारत में हीट वेव ने 6,500 से अधिक लोगों की जान ले ली है. 

 

ये भी पढ़ेंः Patiala Violence: हिंसा के बाद पटियाला में कर्फ्यू, राहुल गांधी बोले- पंजाब प्रयोग की जगह नहीं

ये भी पढ़ेंः Jignesh Mevani को मिली जमानत, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट और बदसलूकी का आरोप

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Heat wave delhi record 72 years record in april summers
Short Title
Heat Wave: Delhi की गर्मी ने तोड़ा 72 साल का रिकॅार्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

लू का कहर (सांकेतिक तस्वीर) 

Date updated
Date published