डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में महिलाओं और विधवाओं (Women Widow Pension Schemes) को पेंशन योजना के जरिए सरकारी वित्तीय लाभ मिलता है, साथ ही राशन से लेकर अन्य सहूलियतें भी दी जाती हैं. इस बीच हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कुंवारों और विधुर पुरुषों को भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. हरियाणा की बीजेपी- जेजेपी गठबंधन (Haryana Government) की सरकार ने इस खास योजना का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट ने इस योजना को हरी झंडी भी दिखा दी है. सीएम खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के कुंवारों और विधुरों को प्रतिमाह 2750 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ खास शर्तें भी रखी हैं.
हरियाणा सरकार ने इस कुंवारों और विधुरों की पेंशन योजना को लेकर बताया है कि इस योजना का प्रदेश के करीब 71,000 लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार पर हर साल करीब 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने वाला है मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा, जिसके आधार पर ही उन्हें इस मासिक पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- गुजरात HC ने भी दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, बरकरार रहेगी दो साल की सजा, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
कैसे मिलेगा पेंशन का लाभ?
योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि कुंवारा पेंशन योजना के तहत 45 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस सरकारी पेंशन का आर्थिक लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी. खट्टर सरकार की योजना के तहत दूसरी श्रेणी में 40-60 वर्ष की आयु के विधुर को भी शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होगी, ऐसे सभी लोगों को भी 2,750 रुपये सरकारी पेंशन के तौर पर डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होंगे.
खट्टर सरकार ने तैयार कर लिया है बजट
बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिस योजना का ऐलान किया है, उसके लिहाज से हरियाणा के करीब 71 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. राज्य सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बजट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है, सभी लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Noida में पब्लिक स्कूल में टीचर ने कटवा दिए 12 स्टूडेंट्स के बाल, भड़क उठे पैरेंट्स, जानिए वजह
अभी किसे मिल रहा है योजनाओं का लाभ
गौरतलब है कि अभी हरियाणा में कुल 18 लाख से अधिक लोग राज्य सरकार की बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. सीएम खट्टर अब इस नई योजना के तहत वाले बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन देने का वादा कर चुके हैं. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि वह दिसंबर से पहले इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2750 रुपये का लाभ मिलेगा. बता दें कि पहले ही राज्य की 8 लाख से ज्यादा महिलाएं विधवा पेंशन का फायदा उठा रही है और इसके अलावा दो लाख दिव्यांग जनों को भी इस योजना का फायदा मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस राज्य में कुंवारों को भी मिलेगी 2750 रुपये की मंथली पेंशन, जानें क्या है योजना की शर्तें