डीएनए हिंदी: हरियाणा में कैथल के बुढ़ा खेड़ा गांव को सुल्तान बुल ने पूरे भारत में मशहूर कर दिया था. वहीं अब उसी बुल के मालिक नरेश की भैंस रेशमा ने 33.8 लीटर दूध देकर एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. रेशमा अब पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई है.
जानकारी के अनुसार, जब रेशमा ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया था तो उस दौरान उसने 19-20 लीटर दूध दिया था. दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया. वहीं बीते साल जब रेशमा का तीसरी बार का ब्यांत था तब उसने 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
'रेशमा ने किया नाम रोशन'
इसी क्रम में 3 दिन पहले ही एनडीडीबी (National Dairy Development Board) ने मालिक नरेश को देश में सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस का सर्टिफिकेट भेजा है. इसे लेकर नरेश कुमार का कहना है कि सुल्तान बुल की तरह रेशमा ने भी उनका नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Shibani Dandekar? वायरल हो रही Photos पर लोगों ने किए सवाल
नरेश बताते हैं कि वह अब से करीब 4 साल पहले हिसार के भगाना गांव से रेश्मा को अपने घर लेकर आए थे. उस वक्त रेशमा की कीमत 1.40 लाख रुपये थी.
डाइट का रखा जाता है पूरा ध्यान
रेशमा की देखभाल नरेश और उसके परिजन बच्चों की तरह करते हैं. भैंस के उठने बैठने से लेकर उसकी डाइट तक का पूरा ध्यान रखा जाता है. रेशमा हर रोज हरे चारे के अलावा 700 से 800 रुपये की और डाइट जिसमें चोकर, मिनरल, मिक्सचर, गुड, सरसों का तेल आदि शामिल होता है, खाती है. नरेश कहते हैं कि वे अपनी भैंस के लिए स्पेशल डाइट तैयार करवाते हैं. वहीं रेशमा का दूध निकालने के लिए दो आदमियों को लगना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Indian Railway ने यात्रियों के लिए शुरू की यह सुविधा, अब आसानी से कहीं भी कर सकेंगे यात्रा
जीते हैं कई इनाम
बीते हफ्ते रेशमा ने डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से लगाए गए पशु मेले में भी 31.213 लीटर दूध के साथ प्रथम पुरस्कार जीता था. इस पर भैंस के मालिक नरेश को 51 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा रेशमा ने ओर भी कई इनाम जीते हैं. रेशमा की दूध की फैट की गुणवत्ता 10 में से 9.31 है.
क्या है कीमत?
इस सवाल के जवाब में नरेश कहते हैं कि वे रेशमा को बेचना नहीं चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने इसका आकलन नहीं किया है. नरेश का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार रेशमा ने कम दूध दिया है जिसकी वजह जगह का बदलना औप खराब मौसम है
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments
Haryana की 'रेशमा' ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, 33.8 लीटर दूध देकर बनी देश की नंबर-1 भैंस