डीएनए हिंदी:  हरियाणा के भिवानी में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ दरकने से आधा दर्जन वाहन सहित करीब पांच से दस लोगों के जमीन में दबने की आशंका है. बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों को निकाला गया. वहीं कई गाड़ियां भी जमीन में दब गई हैं. फिलहाल यहां कई लोगों के दबने और घायल होने की सूचना है. 

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी.दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'फिलहाल मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती. डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट करके लिखा कि वह स्थनीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. 

बताया जाता है कि शुक्रवार को ही यहां खनन कार्य शुरू किया गया था. इससे पहले प्रदूषण के चलते 2 महीने तक खनन कार्य बंद रहा था. फिलहाल पहाड़ दरकने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-  Jammu: Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, 20 घायल

Url Title
haryana-dadam-mining-quarry-landslide-mountain-collapse-several-trapped-dozen-vehicles-burried-tosham-block-of
Short Title
हरियाणा में हुआ भीषण हादसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hariyana landslide
Caption

hariyana landslide

Date updated
Date published