डीएनए हिंदी: हरियाणा के भिवानी में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ दरकने से आधा दर्जन वाहन सहित करीब पांच से दस लोगों के जमीन में दबने की आशंका है. बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों को निकाला गया. वहीं कई गाड़ियां भी जमीन में दब गई हैं. फिलहाल यहां कई लोगों के दबने और घायल होने की सूचना है.
हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी.दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'फिलहाल मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती. डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट करके लिखा कि वह स्थनीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
"Saddened by the unfortunate landslide accident in Dadam mining zone at Bhiwani. I am in constant touch with the local administration to ensure swift rescue operations and immediate assistance to the injured," tweets Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/MQyyfQjPEL
— ANI (@ANI) January 1, 2022
बताया जाता है कि शुक्रवार को ही यहां खनन कार्य शुरू किया गया था. इससे पहले प्रदूषण के चलते 2 महीने तक खनन कार्य बंद रहा था. फिलहाल पहाड़ दरकने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- Jammu: Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, 20 घायल
- Log in to post comments