Farmers Protest: शांतिपूर्ण चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों की खैर नहीं है. अगर उपद्रवियों ने सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ की और नुकसान पहुंचाया तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.

पुलिस ने एक नोटिस में कहा है कि उनके बैंक खाते भी सीज कर दिए जाएंगे. हरियाणा की अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल KKM और BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी के घर नोटिस भेजा है.

उपद्रवी आंदोलनकारियों की खैर नहीं, होगी कुर्की
हरियाणा पुलिस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि अब उपद्रवी किसानों की खैर नहीं है. पुलिस ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर आंदोलन हिंसक हुआ तो सार्वजनिक संपत्ति की भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति से ही की जाएगी.
 


इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: देशभर में किसान संगठन मनाएंगे ब्लैक डे, सरकार के सामने रखी ये मांग


पुलिस का कहना है कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस यह एक्शन ले रही है. 

उपद्रवियों पर लगेगा NSA
अंबाला जिले में हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 के तहत प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध के दौरान 2 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.

बैरिकेड्स हटाने पर भी होगा एक्शन
अंबाला पुलिस ने कहा है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के लिए शंभू बॉर्डर पर बने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश किसान कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि अधिकारियों पर उपद्रवियों ने पथराव किया है, सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को नष्ट किया है. 

इसे भी पढ़ें- Manohar Joshi: कौन थे मनोहर जोशी जिन्हें बाल ठाकरे ने बनाया था शिवसेना का पहला CM

हिंसक झड़प में घायल 30 प्रदर्शनकारी
कुछ लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की है. हिंसक झड़प की वजह से 30 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं, वहीं एक किसान की जान ब्रेन हैमरेज की वजह से गई है. दो और लोगों की भी मौत हुई है.

सोशल मीडिया पर नजर रख रही पुलिस
पुलिस ने अपने नोटिस में कहा है कि कुछ किसान नेता शांति बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हिंसक आंदोलनकारी व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 


ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एकसाथ नजर आएंगे 'यूपी के लड़के', तारीख और जगह का हुआ ऐलान


हरियाणा पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई किसान ही करेंगे. 13 फरवरी से शुरू हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को दो दिनों के लिए रोक दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Haryana cops to take action against violent protesting farmers under NSA properties to be seized
Short Title
Farmers Protest: किसान आंदोलन में उपद्रवियों की खैर नहीं, कुर्क होगी संपत्ति, पु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Farmers Protest: MSP की मांग कर रहे हैं किसान.
Caption

Farmers Protest: MSP की मांग कर रहे हैं किसान.

Date updated
Date published
Home Title

किसान आंदोलन: उपद्रवियों की खैर नहीं, कुर्क होगी संपत्ति, पुलिस ने बनाया प्लान
 

Word Count
464
Author Type
Author