डीएनए हिंदी: देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. इस दौरान एक अजीब वाक्या हो गया. दरअसल, चिंतन शिवर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का भाषण इतना लंबा हो गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को टोकना पड़ा. अमित शाह ने कहा, 'विज जी अपना भाषण समाप्त करिए, 8 मिनट से ज्यादा का समय हो गया.'
दरअसल, हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरूआत हुई. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज समेत तमाम बीजेपी के नेता पहुंचे. इस बीच चिंतन शिवर में भाषण की शुरूआत अनिल विज ने की. अनिल विज ने कहा कि अपराधों पर रोक के साथ-साथ ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म विकसित करना चाहिए. उन्होंने हरियाणा में इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे जनसमस्याएं सुनने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम भी तो हफ्ते में एक दिन लोगों की समस्याएं सुनते हैं. विज ने कहा कि जब कोई अधिकारी अपने दायित्व को ठीक से नहीं निभाते, उसे हम प्रताड़ित करते हैं और अच्छा काम करने वाले को इनाम भी देते हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात में सियासी पारा बढ़ाएंगे केजरीवाल और भगवंत मान, गहलोत भी हुए एक्टिव
'5 मिनट का समय था, 8:30 बोल लिए बंद करो'
अनिल विज के प्रताड़ित शब्द को सुनकर मंच पर बैठे नेता असहज महसूस करने लगे. इसी दौरान अमित शाह के स्टाफ ने भाषण खत्म करने के लिए विज को एक पर्ची दी लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा. इस दौरान अनिल विज को 4 बार भाषण खत्म करने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं रुके. तभी गृहमंत्री अमित शाह अपना माइक ऑन कर कहा, अनिल विज जी थोड़ा संक्षिप्त में कहना पड़ेगा. आपका समय 5 मिनट का था, आप साढ़े आठ मिनट बोल लिए. आप थोड़ा संक्षिप्त करिए, तभी कार्यक्रम आगे बढ़ेंगा.'
#Haryana के गृह मंत्री #AnilVij देश के गृह मंत्री #AmitShah के साथ चल रही बैठक में दे रहे थे लंबा-चौड़ा भाषण। इस बीच शाह ने उनके भाषण को बीच में रोकते हुए कह दी ये बात। पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो। pic.twitter.com/yxv9MjHJgg
— I.khan S.P.(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा) (@islamkhan919) October 28, 2022
अमित शाह की फटकार के बाद विज ने खत्म किया भाषण
अमित शाह के इतने कहने पर भी विज नहीं रुके. वह 112 के बारे में बात करने लगे. इसके बाद शाह ने दोबारा माइक पर उन्हें डांट लगाते हुए कहा, 'अनिल विज जी अपना भाषण समाप्त करिए, यहां समय से के हिसाब से चलना पड़ेगा. इसके बाद विज ने अपना भाषण समाप्त किया.
ये भी पढ़ें- अब राइड कैंसिल नहीं कर सकेंगे कैब-ऑटो, लगेगा 500 रुपये तक जुर्माना, आज से बदल गए ट्रैफिक नियम
विपक्ष पर साधा निशाना
अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता को रोका है. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी. उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला नीत इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की सरकार पर भी उनका नाम लिए बिना प्रहार किया. आठ साल पहले की स्थिति याद कीजिए, जब एक की सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर होता था जबकि दूसरे के शासन में गुंडागर्दी का बोलबाला होता था. लेकिन खट्टर सरकार भ्रष्टाचार नहीं होने देती और उसने गुंडागर्दी का भी खात्मा किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: 4 बार टोकने पर भी नहीं रुके अनिल विज, अमित शाह बोले- खत्म करिए अपना भाषण