डीएनए हिंदी: उत्तराखंड राज्य के गठन के साथ यह परिपाटी चली आ रही थी कि एक बार वहां बीजेपी (BJP) की सरकार आती है तो एक बार कांग्रेस की. लेकिन इस बार रिकॉर्ड टूट गया क्योंकि बीजेपी की सत्ता में फिर से वापसी हो गई है. ऐसे में जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस नेता आंतरिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) को कोस रहे हैं जिससे आहत होकर हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी उन्हें भी निष्कासित ही कर दे तो सही है. 

टिकट बेचने के लगे आरोप

दरअसल, कांग्रेस बुरी तरह हारी तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता तीखे कटाक्ष कर रहे हैं. उन पर पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर हैं. इन आरोपों से आहत पूर्व सीएम और वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की है और पार्टी के नेताओं पर भी हमला बोल दिया है. 

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा, "पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है. यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है. वहीं, आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है.

उन्होंने लिखा, “यह आरोप मुझ पर लगाया गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे. होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और Harish Rawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌."

यह भी पढ़ें- WB पंचायत चुनाव: केजरीवाल ने दी TMC को टेंशन! AAP ने एक तीर से साधे दो निशाने

बीजेपी को हुआ बड़ा फायदा

गौरतलब है कि हरीश रावत चार साल उत्तराखंड से बाहर पंजाब में पार्टी के प्रभारी थे. वहीं पार्टी ने चुनाव से पहले उन्हें यहां जिम्मेदारी दी थी लेकिन हरीश रावत कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं दिला सके जिससे कांग्रेस पार्टी के ही नेता भड़के हुए हैं. आपकों बता दें कि कांग्रेस ने सिर्फ 19 सीट ही जीती हैं तो वहीं बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार का रास्ता साफ कर लिया है जिसकी उम्मीद शायद कांग्रेस को भी नहीं थी. 

यह भी पढ़ें- वोट शेयर में भी BJP ने बनाया नया रिकॉर्ड, CM योगी समेत इन उम्मीदवारों को मिले 60 फीसदी से ज्यादा Vote

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Harish Rawat hurt by the allegations made after the defeat, said - burn me too in Holika Dahan
Short Title
कांग्रेस से की कार्रवाई की मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harish Rawat hurt by the allegations made after the defeat, said - burn me too in Holika Dahan
Date updated
Date published