डीएनए हिंदीः हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भाषणों की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में आज यानी बुधवार को सुनवाई होनी है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सत्यमेव जयते की जगह अब शस्त्रमेव जयते की बातें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर तो दर्ज की गई हैं लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई. 

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari हुए Covid पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

क्या था मामला  
हरिद्वार में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण का एक वीडियो आने के बाद से विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, इस धर्म संसद में एक वक्ता ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच देकर कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को हथियार उठाना होगा.

यह भी पढ़ेंः UP Election: Delhi में BJP के दिग्गज नेताओं की 10 घंटे तक चली बैठक, क्या निकला नतीजा?

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया कि 'ये केवल हेट स्पीच नहीं बल्कि पूरे समुदाय की हत्या के लिए एक खुला आह्वान के समान था. इस हेट स्पीच ने लाखों मुस्लिम नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया. याचिका में कहा गया कि हेट स्पीच हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए एक गंभीर खतरा है, लेकिन करीब 3 हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.

Url Title
haridwar dharm sansad hate speech case supreme court today hear a petition on independent inquiry
Short Title
धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SIT की मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court
Caption

सुप्रीम कोर्ट

Date updated
Date published
Home Title

धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SIT की मांग