डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी तकरार खत्म होती नजर नहीं आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता किरीट सोमैया ( Kirit Somaiya) पर हुए हमले को लेकर पार्टी उद्धव सरकार (Uddhav Government) की मुश्किलें बढ़ा रही है. बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज (सोमवार) गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) से मुलाकात करेगा.
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता किरीट सोमैया, मिहिर कोटेचा, सुनील राणे और कई सीनियर नेता शामिल होंगे. किरीट सोमैया ने दावा किया कि वह शनिवार को मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कथित पथराव की घटना में घायल हो गए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यह हमला शिवसैनिकों ने किया है.
पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, भड़की BJP का दावा- बंगाल बन जाएगा महाराष्ट्र
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मांग की थी राज्य में कानून व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है इस वजह से राष्ट्रपति शासन केंद्र लगाए. गृह सचिव से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता यह मांग कर सकते हैं कि सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. उद्धव ठाकरे सरकार पर बीजेपी हमलावर है. बातचीत में नवनीत राणा की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठ सकता है.
क्यों हुआ था हमला?
किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं थीं. किरीट सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे.
बैरीकेड तोड़ नवनीत राणा के घर में घुसे शिवसैनिक, CM Uddhav पर लगाया उकसाने का आरोप
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि शिवसेना के गुंडों द्वारा किए गए हमले में वो घायल हो गए हैं. सोमैया ने इस घटना के बाबत बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिवसैनिकों ने कथित तौर पर इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Kirit Somaiya Attacked: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव से करेगा मुलाकात, महाराष्ट्र में और बढ़ेगी सियासी तकरार!