Uttar Pradesh News: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश में खासतौर पर हल्द्वानी के करीबी जिलों बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर आदि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है. हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में शुरू हुई हिंसा बाद में सांप्रदायिक रूप ले गई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हुए हैं.
पढ़ें- Haldwani Violence: क्यों सुलगने लगा हल्द्वानी? लगाया गया कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद
पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ है स्टेट लेवल अलर्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से स्टेट लेवल अलर्ट जारी करते हुए सभी शहरों की प्रमुख मस्जिदों पर जुमे की नमाज के समय सख्त चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. इस अलर्ट में साफ कहा गया है कि मस्जिदों पर माहौल की निगरानी करने के साथ ही नमाज के समय उनके आसपास भारी वाहनों को जाने से रोका जाए. इसके लिए सभी जिलों में आवश्यक रूट डायवर्जन लागू किया जाए.
बरेली में होने वाला है बड़ा प्रदर्शन
बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza) ने प्रदर्शन की घोषणा कर दी है, जिसके चलते राज्य सरकार ने रूट डायवर्जन समेत कई तरह की खास एडवाइजरी जारी की है. उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी जाने वाले रास्तों पर भी डायवर्जन लागू किया गया है.
बरेली में लागू हुआ है ये रूट डायवर्जन
- मुरादाबाद से नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बरेली बाईपास पर परसाखेड़ा से होते हुए अपनी मंजिल की तरफ जाएंगे.
- लखनऊ से पीलीभीत, नैनीताल और रामपुर जाने वाले भारी वाहन बाईपास पर राजौऊ परसापुर से होते हुए आगे भेजे जाएंगे.
- रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन राजौऊ परसापुर, फरीदपुर, बुखारा मोड़ और रामगंगा होते हुए मंजिल की तरफ जाएंगे.
- लखनऊ से बदायूं जाने वाले भारी वाहनों को फरीदपुर से बुखारा मोड़ और फिर रामगंगा होते हुए भेजा जाएगा. बदायूं से लखनऊ जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते से जाएंगे.
- बरेली जीरो पॉइंट तिराहे से आगे शहर के अंदर कोई भी भारी वाहन नहीं जाएगा. सभी वाहनों को बाईपास के जरिये गुजारा जाएगा.
- मिनी बाईपास तिराहा पर यदि भारी वाहन आएंगे तो उन्हें बाईपास से नैनीताल रोड होते हुए इज्जतनगर की तरफ भेजा जाएगा.
- नैनीताल रोड बाईपास से बिलवा ब्रिज के नीचे से होते हुए कोई भारी वाहन बरेली शहर के अंदर नहीं भेजा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Haldwani Clash से यूपी में चिंता, जुमे की नमाज को लेकर जारी हुआ हाई अलर्ट