हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को बेंगलुरु में मेड इन इंडिया लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस मार्क 1ए फाइटर जेट की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है.
HAL के अधिकारियों ने कहा है कि यह एयरक्राफ्ट अपनी पहली उड़ान के दौरान 15 मिनट तक हवा में रहा.
तेजस मार्क 1ए के निर्माण में 65 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसकी डिजाइनिंग भी देसी ही है. यह स्वदेसी लड़ाकू विमान है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के सीएम Bhagwant Mann के घर गूंजी किलकारी, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को दिया जन्म
#WATCH | First flight of the Made in India indigenous LCA Mark 1A fighter aircraft has been completed in Bengaluru by Hindustan Aeronautics Limited today. The aircraft was airborne for 15 minutes during its first flight: HAL officials pic.twitter.com/eAw0FgpJ1b
— ANI (@ANI) March 28, 2024
इस फाइटर एयरक्राफ्ट को पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस पर तैनात किया जा सकता है. पश्चमी तट पर दुश्मनों से निपटने के लिए इसे तैनात किया जाएगा.
HAL achieved this significant production milestone with concurrent design & development amid major supply chain challenges in the global geo-political environment subsequent to the contract signature in February 2021.
— HAL (@HALHQBLR) March 28, 2024
The flight was piloted by CTP, Gp Capt K K Venugopal (Retd). pic.twitter.com/0qpJqyIb1H
LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट की खासियत?
- LCA मार्क 1A तेजस विमान का एडवांस्ड एडिशन है.
- इस एयरक्राफ्ट में अत्याधुनिक फ्लाइट सिस्टम है और रडार है.
- इसमें 65 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
- यह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है जिसकी मदद से वायुसेना और मजबूत होगी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
HAL ने बना लिया देसी LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट, क्या है इसकी खासियत?