डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक H3N2 से संक्रमित मरीजों की संख्या 352 है. इस वायरस को लेकर लोगों में कोविड जैसा खौफ नजर आ रहा है, हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है. मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि H3N2 वायरस जानलेवा नहीं है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. इस वायरस का इलाज संभव है. सही जांच से इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अस्पतालों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
पुडुचेरी में भी स्कूल रहेंगे बंद
H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. पुडुचेरी के शिक्षामंत्रालय ने ऐलान किया है कि इस केंद्र शासित प्रदेश में स्कूल 26 मार्च तक बंद रहेंगे. पुडुचेरी में कुल 79 H3N2 वायरस के मामले सामने आए थे. हालांकि राहत की बात इतनी है कि इस वायरस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- Coronavirus Vs Spring influenza: कोरोना केस बढ़ रहे या H3N2 वायरस का है असर, जानिए क्या है ये नया वायरस, क्यों है खतरनाक
अलर्ट पर कई राज्य
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. जल्द ही हर जिले में इसके लिए अलग से नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे. दूसरे राज्य भी बीमारी पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर हैं.
इसे भी पढ़ें- H3N2 वायरस के संक्रमण से बढ़ रही बुखार और खांसी, ICMR ने लक्षण से लेकर सुझाए बचाव
क्या हैं H3N2 वायरस के लक्षण?
- बुखार
- गला खराब होना
- खांसी
- बहती नाक और छींक
- थकान
- मांसपेशियों और शरीर में दर्द
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virus Alert: महाराष्ट्र में बढ़ रहा वायरस का खतरा तो पुडुचेरी में स्कूल बंद, बढ़ते डर के बीच क्या है राज्यों की तैयारियां?