डीएनए हिंदीः वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में सर्वे का पहले दिन का काम शनिवार को पूरा हो गया. चार घंटे तक टीम ने चार तहखाने और पश्चिमी दीवार का सर्वे किया. रविवार को भी सर्वे का काम जारी रहेगा. इसी बीच इस मामले को लेकर राजनीति भी बढ़ती जा रही है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान (Quran) और इस्लाम (Islam) में कहीं नहीं है.

क्या बोले साक्षी महाराज 
साक्षी महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान और इस्लाम में कहीं स्थान नहीं पाता. ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं. इस शब्द से ही साफ है कि वह स्थान भगवान शिव का है, जो ज्ञान के दाता हैं. इसलिए इस पर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि अटक से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Survey: 'बाबरी छीनी, ज्ञानवापी नहीं छीन पाओगे...',  सर्वे पर बोले ओवैसी- मस्जिद थी और रहेगी

ओवैसी को जवाब
साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी क्या कहते हैं, इससे कोई मतलब नहीं. वह केवल मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. महंगाई बढ़ती जा रही यह ठीक है, लेकिन महंगाई कम करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कोई न कोई योजना बनाती रहती हैं.

मथुरा का भी होगा निस्तारण - साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा कि कुतुबमीनार और ताजमहल की बात और है. मथुरा में जो मस्जिद है, वह आक्रांताओं ने तोड़कर बनवाई थी. कोर्ट में मामला है, जो भी निस्तारण होगा स्वीकार करेंगे. ताजमहल की विवेचना होगी. पुरातत्व विभाग जांच करेगा. जो होगा साक्षी महाराज की मांग पर नहीं, पुरातत्व विभाग की डिमांड पर होगा. मदरसे राष्ट्रवाद की तरफ चल पड़े तो हम स्वागत करेंगे. 

(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: 3 तहखानों ही हुई वीडियोग्राफी, असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वे को बताया 'असंवैधानिक'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
gyanvapi survey sakshi maharaj says gyanvapi words have no place in quran and islam 
Short Title
Gyanvapi Survey: 'कुरान और इस्लाम में नहीं है ज्ञानवापी जैसा शब्द'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gyanvapi survey sakshi maharaj says gyanvapi words have no place in quran and islam 
Caption

साक्षी महाराज

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Survey: 'कुरान और इस्लाम में नहीं है ज्ञानवापी जैसा शब्द', सर्वे पर बोले साक्षी महाराज